scorecardresearch
 

बदल डालिए टॉपिक ताकि बनी रहे आपकी जोड़ी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी सलमात रहे तो तुरंत टॉपिक बदल डालिए. जी हां, वैज्ञानिकों ने कामयाब शादी का रहस्‍य ढूंढ निकाला है. वैज्ञानिकों का कहना है कि शादी बरकरार रखना बेहद आसान है. बस, आपको बहस से बचने के लिए विषय बदले की जरूरत है.

Advertisement
X

अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी सलमात रहे तो तुरंत टॉपिक बदल डालिए. जी हां, वैज्ञानिकों ने कामयाब शादी का रहस्‍य ढूंढ निकाला है. वैज्ञानिकों का कहना है कि शादी बरकरार रखना बेहद आसान है. बस, आपको बहस से बचने के लिए विषय बदले की जरूरत है.

Advertisement

जहां युवा जोड़े किसी बात पर असहमत होने पर गरमागरम बहस करते हैं, वहीं पुराने जोड़े टकराव से बचने के लिए टॉपिक ही बदल देते हैं.

डेली मेल के मुताबिक रिसर्च में सुझाव दिया गया है कि नवविवाहित जोड़ों को अभी इस पर और काम करने की जरूरत है. उन्‍हें चाहिए कि वह ऐसे मुद्दों को पहचानें जिससे दोनों का सरोकार हो. जैसे कि बच्‍चों को कैसे पाला जाए.

अनुभवी जोड़े पुराने विवादों को हवा देने के बजाए सकारात्‍मक बातों पर ध्‍यान देना जरूरी समझते हैं. इस रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता डॉक्‍टर सारा हॉले का कहना है कि समय के साथ पति-पत्‍नी दोनों टकराव से बचने लगते हैं. अध्‍ययन में पाया गया कि पुराने जोड़े बहस की स्थिति पैदा होने पर टॉपिक बदल देते हैं.

शोधकर्ताओं की टीम ने लंबे समय से शादीशुदा अधेड़ उम्र के 127 लोगों पर 13 साल तक अध्‍ययन किया. उन्‍होंने देखा कि जोड़े किस तरह घर के कामों से लेकर आर्थिक मामलों पर एक दूसरे से बात करते हैं.

Advertisement
Advertisement