कहते हैं बच्चे के जन्म के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत होता है. लेकिन ब्रिटेन में पांच हजार पुरुषों पर किए गए एक सर्वे के अनुसार बच्चों की वजह से एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स की संभावना बढ़ जाती है.
शोध के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद दंपत्ति की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. अब तक जो समय एक दूसरे को देते थे, अब वह समय बच्चे की देखरेख में चला जाता है. इसके अलावा आर्थिक दबाव और थकान की वजह से रिश्ते में दूरी आने लगती है. कई पुरुषों ने माना है कि उनकी पत्नी का सारा ध्यान बच्चे पर होता है. ऐसे में वह घर के बाहर 'खुशी' की तलाश करते हैं.
सर्वे में हिस्सा ले रहे 22 फीसदी लोगों ने कहा कि रिश्ते में खटास बढ़ जाने के बाद उन्होंने दूसरी शादी ही कर ली. हालांकि दूसरी शादी में जब बच्चे का जन्म हुआ, तो यही पुरुष अपनी पत्नी के साथ वफादार रहे. उन्होंने बताया कि पहली शादी के दौरान की गई गलतियों से उन्होंने सबक लिया और बच्चे के लिए खुद को मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार कर लिया.
बताते चलें, कि यह सर्वे विक्टोरिया मिलान की ओर से कराया गई है. यह यूरोप की एक वेबसाइट है जिसकी टार्गेट ऑडिएंस वो लोग हैं जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं.