फिल्मों में दिखाए जाने वाले नुस्खे असल जिंदगी में भी सफल हों यह जरूरी नहीं. एक अध्ययन में पता चला है कि फिल्मों में जहां नायिका नायक द्वारा प्रेम का सार्वजनिक रूप से इजहार करने पर खुश होती है वहीं असल जिंदगी में इसका असर ठीक विपरीत होता है. यहां तक कि वेलेंटाइंस डे भी इस सच का अपवाद नहीं है.
डेली मेल के मुतबिक ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के बाद लोगों को प्रेम के इजहार के लिए जगह चुनने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वेबसाइट एमएसएन के द्वारा किए गए 2,000 लोगों के एक सर्वेक्षण में 28 प्रतिशत लोगों ने माना कि सार्वजनिक स्थानों पर और दूसरे लोगों की मौजूदगी में प्रेम का इजहार उन्हें असहज करता है. करीब एक चौथाई ब्रिटिश युवतियां सार्वजनिक स्थानों पर गले लगने और यहां तक कि हाथ थामने में झिझक महसूस करती हैं.
जबकि हर 10 में से एक महिला ऐसे पुरुषों का साथ पसंद नहीं करती जो सार्वजनिक स्थानों पर भी प्रेम का इजहार करने से बाज नहीं आते. दो तिहाई लोगों का कहना था कि वेलेंटाइन्स डे पर वे अपने साथी के प्रति दूसरे दिनों की अपेक्षा विशेष लगाव प्रदर्शित नहीं करते.