अगर आप यौन क्षमता में कमी महसूस कर रहे हैं, तो एक बार अपने घर में मौजूद चीजों पर नजर डाल लें. घर में साफ-सफाई के काम में इस्तेमाल होने वाला केमिकल या बेहद सॉफ्ट खिलौने भी इस कमी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
दरअसल, अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन (ASRM) ने रिसर्च में पाया है कि साफ-सफाई में जिस केमिकल का इस्तेमाल होता है, वह सेक्सुअल लाइफ पर बुरा असर डालता है. इसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल रबड़ से बने खिलौनों और खाने-पीने की चीजों की पैकिंग करने वाले मेटेरियल में भी होता है.
दरअसल, रबड़ व प्लास्टिक से बने खिलौनों व इस तरह की चीजों को ज्यादा सॉफ्ट बनाने के लिए Phthalates नाम के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इससे महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. यह बात पहले से ही जाहिर है कि ये केमिकल पुरुषों की यौन क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं.
Phthalates शरीर के भीतर हॉर्मोन में गड़बड़ी पैदा करता है. यह टेस्टोस्टेरॉन के अलावा ऑस्टोजेन हॉर्मोन को प्रभावित करता है, जिससे महिलाओं व पुरुषों की जनन क्षमता प्रभावित होती है.
तो अगली बार जब आप साफ-सफाई करने वाला लिक्विड या बच्चों के लिए सॉफ्ट खिलौने खरीदें, तो एक बार सोच लें. कई कंपनिया ऐसा दावा करती हैं कि उनके खिलौने नॉन टॉक्सिक हैं, जबकि हकीकत कुछ और होती है.