प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है. प्यार एक शख्स को कई तरह से बदल देता है. अगर हम ये कहें कि प्यार इंसान का नजरिया बदल देता है तो कुछ गलत नहीं होगा लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ बदलाव ऐसे भी होते हैं जो लड़की और लड़के के लिए अलग-अलग होते हैं.
क्या आप जानते हैं रिलेशनशिप में आने के बाद एक लड़की में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
1. रिलेशनशिप में पड़ने के बाद लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं. देर रात तक फोन पर बातें करना, फेसबुक और स्काइप पर चैट करना उनकी आदत बन जाती है. इसके अलावा हर समय मोबाइल को साथ लिए रखना उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बन जाता है.
2. जो लड़कियां रिलेशनशिप में होती हैं उनमें अचानक से आइने के सामने खड़े होने और शर्माने का शौक पनप जाता है. शीशे के सामने घंटों खड़े होकर खुद को निहारना उनकी आदत का हिस्सा बन जाता है. वो खुद को इस तरह देखती हैं जैसे इससे पहले उन्होंने खुद को देखा ही न हो. आईने के सामने खड़े होकर खुद को अलग-अलग एंगल से देखना और फिर अपने पार्टनर के बारे में सोचना उनके व्यवहार का हिस्सा बन जाता है.
3. प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों को रोमांटिक फिल्में, रोमांटिक गाने सुनना अच्छा लगने लग जाता है. वो अपने मोबाइल में रोमांटिक और लव-सॉग्स की लिस्ट तैयार कर लेती हैं और दिन भर अपने पार्टनर को याद कर-करके वो गाने सुनती रहती हैं.
4. आप चाहें तो इस बात को नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह से देख सकते हैं. प्यार में पड़ने के बाद लड़कियां खुद को भुला देती हैं. उनका सारा समय अपने पार्टनर के बारे में सोचने और उसके लिए तरह-तरह के सरप्राइज तैयार करने में ही व्यतीत होता है.
5. रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां अपने पहनावे को लेकर काफी बदल जाती हैं. उन्हें लगता है कि वो वही सबकुछ पहनें जो उनके पार्टनर को अच्छा लगता हो.
6. ये बदलाव निश्चित रूप से गलत ही है. प्यार में पड़ने के बाद लड़कियां अपने सारे रिश्ते भुला देती हैं. उनके वो दोस्त जो एक वक्त में उनके सबसे करीब हुआ करते थे अचानक से पराए हो जाते हैं.