आजकल के प्रेमी जोड़े पहले की तरह नहीं हैं. उनकी मान्यताएं बदल रही हैं. वे अपने ऊपर कोई प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं करते हैं. जो मन में आता है, उसे वे तुरंत कर लेना चाहते हैं.
आजकल के ज्यादातर नौजवान पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी के लिए घर छोड़ देते हैं. घर से दूर रहने वाले इन नौजवानों में लिव-इन रिलेशनशिप काफी प्रचलित है. बिना शादी किए साथ रहना आजकल चलन बन चुका है. इसके अलावा कई ऐसी दूसरी चीजें भी हैं जो भारतीय समाज में धीरे-धीरे जगह बना रही हैं. हालांकि हम यह नहीं कह रहे कि पूरी पीढ़ी ऐसी है, लेकिन ऐसा करने वालों का प्रतिशत भी कम नहीं है.
1. शारीरिक संबंध
आजकल के ज्यादातर नौजवान शादी से पहले शारीरिक संबंधों को गलत नहीं मानते. उनका मानना है कि जिस शख्स के साथ उन्हें पूरी जिन्दगी बितानी है उसके साथ संबंध बनाने में कोई हर्ज नहीं है. वे इसे पार्टनर और उसकी फीलिंग्स को एक्सप्लोर करने के तौर पर देखते हैं.
2. प्री हनीमून ट्रिप
आजकल के युवाओं को साथ घूमने जाने से कोई परहेज नहीं है. वे अपने पार्टनर को लेकर घूमने निकल जाते हैं. उनके लिए यह साथ में वक्त बिताने से ज्यादा आजाद होकर जीने का नाम है. उन्हें ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं लगती.
3. वे साथ शराब पीते हैं
साथ में शराब पीना आजकल का एक नया ट्रेंड बन गया है. वीकेंड को खास बनाने के लिए आजकल के प्रेमी जोड़े साथ में शराब पीते हैं. यह उनके लिए लाइफस्टाइल से जुड़ी बात है.
4. लिव इन रिलेशन
यह एक नया ट्रेंड है. जिसमें दो लोग बिना शादी किए साथ रहते हैं. वे सबकुछ पति-पत्नी की ही तरह करते हैं लेकिन शादी किए बिना.
5. प्रेग्नेंसी
हालांकि ऐसा बहुत कम मामलों में होता है लेकिन कई बार महिला के शादी से पूर्व ही गर्भवती होने की बात सामने आ जाती है. यह बात और है कि इस तरह बच्चों को जन्म देने वाली लड़कियों की संख्या बहुत कम है.
इसके अलावा आजकल के प्रेमी जोड़ों को ये चिंता बहुत कम या न के बराबर होती है कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे. वे सबके सामने पार्टनर का हाथ पकड़ने और किस करने (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) में बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं.