scorecardresearch
 

TV शो, जिसमें सामने आएगी रूमानी पलों की असलियत!

एक ऐसा टीवी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें कपल्स एक साउंड प्रूफ और अपारदर्शी बॉक्स में सेक्स करेंगे. इस टीवी शो में दर्शक भी होंगे. सेक्स के बाद कपल्स का इंटरव्यू लिया जाएगा.

Advertisement
X

एक ऐसा टीवी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें कपल्स एक साउंड प्रूफ और अपारदर्शी बॉक्स में सेक्स करेंगे. इस टीवी शो में दर्शक भी होंगे. सेक्स के बाद कपल्स का इंटरव्यू लिया जाएगा.

Advertisement

'सेक्स बॉक्स' नाम का ये शो ब्रिटेन में चैनल 4 पर प्रसारित होगा. शो के निर्माताओं ने अभी तक इसके लिए तीन कपल्स चुने हैं जिसमें से एक गे है. पहला शो 7 अक्टूबर, 2013 को दिखाया जाएगा. हालांकि चैनल ने ये साफ किया है शो पहले से ही रिकॉर्डेड होंगे और इनमें किसी तरह की अश्लीलता या नग्नता नहीं दिखाई जाएगी. कपल्स के अंतरंग पलों की फुटेज नहीं प्रसारित की जाएगी. निर्माता शो के जरिए सेक्स को पोर्नोग्राफी से उबारना चाहते हैं. उनका कहना है कि सामान्य लोगों की सेक्स लाइफ पोर्नोग्राफी में नहीं होती.

मैरिला फ्रोस्ट्रप इस कार्यक्रम की होस्ट होंगी. उनके अलावा सेक्स एक्सपर्ट्स का एक पैनल होगा. यही पैनल कपल्स का इंटरव्यू लेगा. फ्रोस्ट्रप का कहना है कि इस शो में ब्रिटेन में सेक्स के बारे में एक परिपक्व चर्चा होगी. उन्होंने कहा, 'टीवी, पत्रिका और ऑनलाइन जगत में आने वाली सेक्स संबंधी बातों का नाता असलियत से काफी कम होता है. लेकिन इस शो में इस विषय पर खुलकर होकर बातचीत हो सकेगी.

Advertisement

                 फोटोः फिलिप हडसन, सेक्स एक्सपर्ट ट्रेसी कॉक्स, डैन सैवेज, होस्ट मैरिला फ्रोस्ट्रप
एक घंटे के इस शो में इंटरव्यू लेने वाले पैनल में टीवी सेक्स विशेषज्ञ ट्रेसी कॉक्स, रिलेशनशिप एक्सपर्ट डैन सैवेज और मनोचिकित्सक व लेखक फिलिप हडसन शामिल होंगे. कॉक्स ने कहा कि 'बॉक्स में सेक्स लोगों का ध्यान खींचने का एक अलग तरीका है. शो से लोग समझ सकेंगे कि सेक्स जिंदगी का अहम हिस्सा और जरूरत है और इसके बारे में खुलकर और ईमानदारी से बात करनी चाहिए.'

सेक्स संबंधी कार्यक्रम दिखाने में चैनल 4 का लंबा इतिहास रहा है.

Advertisement
Advertisement