scorecardresearch
 

समान लैंग्वेज बोलने वालों की जोड़ी चलती हैं लंबी

यदि आप एक आदर्श साथी की तलाश में हैं तो उसके व्यक्तित्व, सोच और आर्थिक स्थिति के अलावा उसकी और अपनी भाषा शैली में समानता खोजने की कोशिश कीजिए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यदि आप एक आदर्श साथी की तलाश में हैं तो उसके व्यक्तित्व, सोच और आर्थिक स्थिति के अलावा उसकी और अपनी भाषा शैली में समानता खोजने की कोशिश कीजिए. दरअसल एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जो युगल एक जैसी भाषा शैली या व्याकरण का प्रयोग करते हैं, यानी सर्वनाम या संयोजक आदि के लिए समान शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो वे लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहते हैं.

Advertisement

टेक्सास टेक यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 40 युगलों का अध्ययन किया जो एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने विशेष कम्प्यूटरों का इस्तेमाल करके इन लोगों की भाषा का अध्ययन किया.

टेक्सास टेक में मनोविज्ञान विभाग की एक सहायक प्रोफेसर मोली आयरलैंड ने बताया,  ‘शोधकर्ताओं को इस विश्लेषण के दौरान पता चला कि युगलों की भाषा शैली की समानता और उनके लंबे समय तक साथ रहने की उम्मीद के बीच सीधा और सकारात्मक संबंध है.’

आयरलैंड ने बताया, ‘रिलेशनशिप में या किसी को डेट कर रहे हैं तो काल्पनिक चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है जैसे खुद कैसे दिखें या पार्टनर किन चीजों पर बात करना पसंद करते हैं. लेकिन पहली डेट पर जोड़ी के बीच कमोबेश एक जैसी ही बातें होती है. डेट के दौरान कॉलेज स्टूडेंट्स अपनी पसंद-नापसंद, म्यूजिक और हॉबी के बारे में बातें करते हैं. और अगर इस दौरान आप एक दूसरे की बातों को गौर से नहीं सुनते या एक ही माइंड सेट से बातें नहीं करते तो ये सिलसिला आगे नहीं चल पाता.’

Advertisement
Advertisement