scorecardresearch
 

दिन में 19 बार पुरुषों को आता है शारीरिक संबंध बनाने का ख्याल

रिलेशनशिप पर आए दिन रिसर्च होती रहती हैं. लोग शारीरिक संबंध के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर लोगों के अलग- अलग राय हैं. हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक,' औसत व्यक्ति प्रतिदिन 19 बार सेक्स के बारे में सोचते हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

रिलेशनशिप पर आए दिन रिसर्च होती रहती हैं. लोग शारीरिक संबंध के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर लोगों की अलग- अलग राय हैं. हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक,' औसत व्यक्ति प्रतिदिन 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है.

Advertisement

न्यूयॉर्क की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में हाल ही में इसको लेकर एक रिसर्च की गई. इस रिसर्च में अनुसंधानकर्ताओं ने रिसर्च में शामिल लोगों को एक क्लिकर दिया और उसमें अपने अनुभव के आधार पर तीन बटनों में से किसी एक को क्लिक करने को कहा. ये तीन बटन सेक्स, फूड, स्लीप के थे. अनुसंधान में शामिल लोगों से कहा गया कि इन तीन विषयों में से जिसके बारे में मन में बार-बार विचार उत्पन्न होते हों, उससे संबंधित बटन को दबाएं.

इसी रिसर्च के परिणाम से पता चला कि एक व्यक्ति औसतन दिन में 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रमुख अनुसंधानकर्ता टेरी फिशर ने कहा, 'हम हालांकि यह अध्ययन नहीं कर पाए कि विचार कितने समय तक रहते हैं या किस तरह के विचार थे. अनुसंधानकर्ताओं ने 'द अटलांटिक' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति के विचार को समझना कठिन है, चाहे कोई भी प्रौद्योगिकी क्यों न अपनाई जाए.

Advertisement
Advertisement