पार्टनर के साथ डेटिंग के दौरान अकसर ये कंफ्यूजन रहती है कि किस तरह का व्यवहार करें और किस तरह का नहीं. इस दौरान एक छोटी सी गलती आपके बेशकीमती पलों का मजा किरकिरा कर सकती है. ऐसे में यहां जानिए ऐसे कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर डेटिंग यादगार बनाई जा सकती है.
Femalefirst.co.uk ने डेटिंग को लेकर कुछ टिप्स शेयर किये हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वक्त एक्स-पार्टनर्स, अत्यधिक शराब का सेवन और सेक्सुअल रिलेशनशिप जैसी बातों से बचना चाहिए.
कई बार वक्त और जगह को लेकर भी साथी से अनबन हो जाती है. इससे बचने के लिए ऐसी जगह चुनें, जिससे आप दोनों अच्छी तरह वाकिफ हों. जहां आप दोनों आसानी से पहुंच सकें. वक्त भी ऐसा हो, जो आपके और उनके लिए उपयुक्त हो. ये सब बातें सुबह ही तय कर लें.
डेटिंग के दौरान पार्टनर का चुप-चुप रहना काफी बुरा एक्सपीरियंस साबित होता है. इसलिए उनसे दिलचस्प विषयों पर बातें करें. अगर आप ऑनलाइन मिले हैं तो उनकी प्रोफाइल और फोटोज वगैरह देखकर उनकी पसंद-नापंसद जान सकते हैं. और हां, अपने एक्स-पार्टनर और मौसम जैसी बेतुकी बातों से बचें.
जहां तक ड्रेस की बात है, तो कुछ ऐसा पहनें जो कि स्टाइलिश और कंफर्टेबल, दोनों हों. एक्सेसरीज में ड्रेस की मैचिंग का कुछ पहनें. अगर आप हील्स पहनने की आदी नहीं हैं तो बेहतर होगा कि इसे पहनने से परहेज करें. इसके अलावा शराब पीकर कभी भी उनसे ना मिलने जाएं.
पहली या शुरुआती डेट पर सेक्स करने की बात ना करें. इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं. अगर डेट अच्छी रहती है तो आप उन्हें गाल पर एक जेंटल सा पेक कर सकते हैं. दूसरी डेट के लिए उनके संकेत या कॉल का इंतजार करें.