scorecardresearch
 

'मेरे खिलाफ बेटे को भड़काती है मेरी बहू'

मेरे बेटे ने हाल ही में लव मैरिज की है. हमने उसके इस फैसले का पूरा सम्मान किया और मैंने शादी के लिए उसे पूरा सपोर्ट भी किया ने अब चीजें बदलनी शुरू हो गई हैं. मेरा बेटा अब मेरी बिल्कुल नहीं सुनता है. वह बहू के इशारों पर ही नाचता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

शादी के बाद लड़की को एक नए घर में जाना होता है और लड़के के घर में एक नए शख्स का आगमन होता है. लड़की की अपनी अपेक्षाएं और उम्मीदें होती हैं और लड़के के घर वालों की अपनी. ऐसे में कई बातों को लेकर मन मुटाव होता रहता है. आइए जानते हैं ऐसी ही एक समस्या के बारे में.

समस्या- मेरे बेटे ने हाल ही में लव मैरिज की है. हमने उसके इस फैसले का पूरा सम्मान किया और मैंने शादी के लिए उसे पूरा सपोर्ट भी किया ने अब चीजें बदलनी शुरू हो गई हैं. मेरा बेटा अब मेरी बिल्कुल नहीं सुनता है. वह बहू के इशारों पर ही नाचता है.

'शुरू में तो मैंने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब वे दोनों बाहर डिनर करने और घूमने चले जाते हैं. मुझे बताना भी ज़रूरी नहीं समझते हैं. बहू अपने लिए खाना बना लेती है लेकिन मेरे लिए नहीं वो चाहती है कि मैं अपना खाना खुद बनाऊं और खाऊं.'

Advertisement

ऐसे लड़कों को ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करतीं लड़कियां

'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. मैं बहुत परेशान रहने लगी हूं और अपने ही घर में अजीब सा महसूस करने लगी हूं.' इसका जवाब मुंबई की एक साइकोलॉजिस्ट ने दिया है.

जवाब- सास और बहू के बीच का रिश्ता बहुत नाजुक होता है. जहां कई बार सास-बहू के बीच बहुत अच्छी दोस्ती हो जाती है वहीं कई मामलों में दोनों के बीच मनमुटाव भी होते रहते हैं. दरअसल सास और बहू दोनों एक ही व्यक्ति की परवाह करते हैं. कई बार दोनों के बीच में उस शख्स को खुश करने की होड़ लग जाती है. आपके दर्द को समझा जा सकता है लेकिन कुछ बातें आपको समझनी होंगी.'

'जब मैंने अपने पति के फोन में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर देखी'

'हर इंसान अलग होता है. हर चीज आप नियंत्रित नहीं कर सकती हैं. घर में जब बहू आ जाती है तो कई चीजों को उसपर छोड़ आपको भरोसा जताना होता है. इसलिए यही सलाह दी जा सकती है कि आप अपनी बहू के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिताएं और बहू के व्यक्तित्व को समझने की कोशिश करें. बिना बात किए कोई हल निकालना संभव नहीं है इसलिए आप इस बारे में बहू से बात करें और हल निकालें.'

Advertisement
Advertisement