प्यार और करियर दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. जब इंसान प्यार में होता है तो पार्टनर की खुशी से ज्यादा उसे कुछ नहीं अच्छा लगता. कई बार ये प्यार तबतक ही बरकरार रहता है जब तक उसमें कमिटमेंट की कोई मांग नहीं होती. लेकिन जैसे ही प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात होती है तो कई बार करियर का पैशन आगे आ जाता है. ऐसा सिर्फ लड़कों के साथ नहीं होता, इस मामले में लड़कियां भी अब मुखर होती जा रही हैं.
हाल में बॉलीवुड की सबसे हॉट और लविंग जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के बीच भी दरार पड़ने जैसी खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक दीपिका अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं और इस वजह से वह रणबीर को कोई भी कमिटमेंट देने को तैयार नहीं हैं.
ऐसा ही कुछ तब हुआ था जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शादी के प्रपोजल को अपने करियर के लिए न कह दिया था. ऐसा सिर्फ सेलिब्रेटी कपल के बीच में नहीं हो रहा है. ये बात नॉर्मल लाइफ में भी देखने को मिल रही है. जहां लड़कियां करियर के पीक पर शादी और कमिटमेंट जैसी अहम मोड़ों से जुड़ना नहीं चाह रही हैं.
आइए जानें, क्यों कमिटमेंट की मांग पर टूट जाते हैं ज्यादातर रिश्ते...
1. लड़कियां अपने करियर को शादी से ज्यादा इम्पोर्टेंट मानने लगी हैं और इसी वजह से वह जल्दी कमिटमेंट करने को राजी नहीं होती हैं.
2. आजादी किसे प्यारी नहीं होती. एक यह भी वजह है कि इंडिपेंडेंट लड़कियां अपनी लाइफ में किसी और की ज्यादा दखलंदाजी को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं.
3. लड़कों की लाइफ में शादी के बाद कोई खास बदलाव नहीं आता लेकिन लड़कियों के पास ढेरों जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इस वजह से भी कई लड़कियां जल्दी शादी और कमिटमेंट में पड़ने से बचती हैं.
4. पहले जहां लोग लड़की की उम्र के हिसाब से शादी करना सही समझते थे. वहीं आज के जमाने में उम्र बस नंबर का खेल समझा जाता है. इसलिए बढ़ती उम्र भी लड़कियों को अपने सपने पूरे करने से रोक नहीं पाती.
5. आजकल लड़कियां शादी करने से ज्यादा जरूरी अपनी पहचान बनाना समझती हैं. इसलिए जब ऐसी बात सामने आती है तो वो रिश्ते के पहले अपने करियर का चुनाव करती हैं.