क्या वाकई शादी के बाद मर्द बदल जाते हैं? ये एक ऐसा सवाल है जो हर लड़की के मन में चलता रहता है और इसका जवाब है, हां. शादी के बाद हर मर्द बदल जाता है. आमतौर पर धारणा ये है कि शादी के बाद लड़कियां बदल जाती हैं पर सच्चाई ये है कि शादी के बाद लड़कों में ज्यादा बदलाव आता है.
सही मायनों में कहा जाए तो शादी की सबसे बड़ी अच्छाई ही यही है कि शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों बदल जाते हैं. शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों ही अपने इस नए किरदार में फिट होने के लिए पूरे जी-जान से जुट जाते हैं.
बात मर्दो की करें तो शादी के बाद उनमें कुछ खास किस्म के बदलाव आ जाते हैं:
1. ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हैं
जी हां, हाल में हुए कुछ अध्ययनों की मानें तो शादी के बाद एक मर्द ज्यादा जिम्मेदार और समर्पित हो जाता है. उसे खुद ब खुद जिम्मेदारियों का एहसास होने लगता है. जबकि शादी से पहले वो खुद के लिए भी बहुत लापरवाह होता है.
2. कम हो जाता है बाहर घूमना-फिरना
एक लड़के को हमेशा ही पार्टी में जाना, दोस्तों के साथ ड्राइव पर जाना पसंद होता है पर शादी हो जाने के बाद उसकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. पहली प्राथमिकता परिवार और परिवार के साथ वक्त बिताना हो जाता है. जिस समय को वो पार्टी में जाकर बिताया करता था अब वो उसी वक्त को परिवार के साथ बिताना पसंद करने लगता है.
3. दोस्तों से आगे परिवार
शादी से पहले जो शख्स अपने दोस्तों को ही दुनिया मानता था वो शादी के बाद परिवार का हो जाता है. वो दोस्तों को भूलता नहीं है लेकिन परिवार को साथ लेकर चलता है. परिवार का ख्याल रखना उसकी प्राथमिकता हो जाती है.
4. पैसे बचाने की कोशिश
कुछ वक्त पहले तक जो शख्स पैसे खर्च करने में एकबार भी नहीं सोचा करता था वो अचानक से शादी के बाद कोई भी चीज खरीदने से पहले सोचने लग जाता है. अपनी चीजों में कटौती करके घर के लिए सोचने लग जाता है.
इन सभी बातों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी, एक मर्द को कितना बदल देती है.