scorecardresearch
 

जब बेस्‍टफ्रेंड के भाई पर दिल आ जाए तो क्‍या करें...

कहते हैं प्‍यार किसी बंधन को नहीं मानता इसलिए तो प्‍यार को सबसे पवित्र माना गया है लेकिन कई बार प्‍यार किसी ऐसे इंसान से हो जाता है जिसके साथ रिश्‍ते की मर्यादा बंधी होती है. अगर आप भी प्‍यार के ऐसे दोराहे पर खड़ी हैं तो जान लें ये कुछ बातें...

Advertisement
X
अपने प्‍यार के लिए रिश्‍ते की मर्यादा को न भूलें
अपने प्‍यार के लिए रिश्‍ते की मर्यादा को न भूलें

Advertisement

प्‍यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता है लेकिन कई बार रिश्‍तों की डोरी ऐसी उलझती है कि इसे समझ पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक रिश्‍ता है बेस्‍टफ्रेंड का और सोचिए अगर आपको उसी का भाई पसंद आ जाए तो क्‍या होगा.

अगर आप भी ऐसी ही किसी उलझन में फंसी हैं तो समझदारी से काम लें. दोस्‍ती और प्‍यार के बीच फंसने से अच्‍छा है कि बीच का कोई रास्‍ता निकाल लिया जाए ताकि दोस्‍ती में दरार भी न आए और आपका दिल भी न टूटे...

1. अगर आपको अपनी बेस्‍टफ्रेंड का भाई पसंद है तो तब तक खुद से पहल न करें जबतक कि सामने से कोई पॉजीटिव रिसपॉन्‍स न हो.

2. ऐसा कुछ भी करने से पहले अपनी फ्रेंड के बारे में जरूर सोच लें कि उसे केसा लगेगा क्‍योंकि हो सकता है उसे ये बात पसंद न आए.

Advertisement

3. कई बार ऐसा भी होता है कि फ्रेंड का भाई आपको अपनी बहन की ही तरह ट्रीट करता हो और उसके मन में आपके लिए सिर्फ रिसपेक्‍ट हो.

4. अगर आप दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो सबसे पहले सही समय देखकर अपनी बेस्‍टफ्रेंड को इस बारे में जरूर बता दें और उसके अच्‍छे-बुरे रिएक्‍शन के लिए भी तैयार रहें.

5. अपनी दोस्‍ती के बीच कभी भी प्‍यार को भारी न पड़ने दें और अपनी बेस्‍टफ्रेंड और प्‍यार में तालमेल बैठाकर चलें.

Advertisement
Advertisement