scorecardresearch
 

जानें, मर्द और औरत में से तलाक के बाद कौन रहता है ज्‍यादा खुश...

रोज न जाने कितनी ही चीजों को लेकर रिसर्च होती रहती हैं. इनसे जिंदगी के कई पहलू हमारे सामने आते हैं. तो पेश हैं रि‍श्तों को लेकर हाल ही में हुए कुछ शोध जिनके नतीजे आपको हैरान कर देंगे...

Advertisement
X
एक रिसर्च बताती है कि पुरुषों की तुलना में तलाक के बाद महिलाएं ज्यादा खुश रहती हैं
एक रिसर्च बताती है कि पुरुषों की तुलना में तलाक के बाद महिलाएं ज्यादा खुश रहती हैं

Advertisement

रिश्‍तों की हर डोर प्‍यार और विश्‍वास से जुड़ी होती है फिर चाहे वह पति-पत्‍नी का रिश्‍ता हो या फिर लवर्स का या फिर दोस्‍त का. दिल के इन रिश्‍तों के बारे में आपने कई बातें सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन अब साइंस को भी इस विषय में दिलचस्‍पी लेते देखा जा सकता है और इस बात का प्रमाण है हाल ही में हुए ये शोध जो दिल को दिमाग से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

1. लंदन की किंगस्‍टन यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुताबिक, तलाक लेने के पांच साल बाद पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्‍यादा खुश र‍हती हैं. कई बार देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर महिला भी टूटी हुई शादी के बाद सुकून की जिंदगी बिताती है. इस तथ्‍य पर वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि तलाक के बाद वह खुलकर जीने लगती है.

Advertisement

2. अगर आप पैसों की बात करने में हिचकिचाते हैं या फिर ओवर एक्टिव हो जाते हैं तो संभलकर रहें. कानसस स्‍टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्चर सोनया ब्रिट का कहना है कि पैसे को लेकर छिड़ी बहस कई बार तलाक तक पहुंच जाती है.

3. एरोजोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि पति-पत्‍नी के बीच भावनात्‍मक बहस में पुरुष हमेशा बात को खत्‍म करने की कोशिश करते हैं लेकिन महिलाएं बात की जड़ तक जाने की कोश‍िश में उस मुद्दे से हट नहीं पाती हैं.

4. ऐसा माना जाता है कि पुरुष सेक्‍स के मामले में ज्‍यादा उत्‍साहित रहते हैं और वह हर समय इसी बारे में सोचते रहते हैं. ड्यूक यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि मर्द और औरत दोनों ही सेक्‍स के बारे में सोचते हैं लेकिन महिलाएं इस बारे में खुलकर बात करना पसंद नहीं करतीं.

5. लॉन्‍ग डिस्टेंस रिश्‍तों के बारे में तो आपने सुना ही होगा और ऐसा माना जाता है कि इन रिश्‍तों की उम्र कम होती है. लेकिन हाल में इस मुद्दे पर हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ऐसे रिश्‍ते लंबे समय तक चलते हैं और उनमें प्‍यार भी बना रहता है.

6. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि दिल के रिश्‍ते सिर्फ प्‍यार से बनते हैं इंसान के चेहरे से नहीं तो आपको अपनी सोच बदल देनी चाहिए. ब्रिटिश जरनल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुरुष आकर्षक दिखने वाली और स्‍मार्ट महिलाओं को पसंद तो करते हैं लेकिन शादी के मामले में वे कम सुंदर पत्‍नी की ही चाहत रखते हैं.

Advertisement

7. अधिकतर पति-पत्‍नी साथ रहना, खाना और सोना की थ्‍योरी को फॉलो करते हैं लेकिन ऐसा करने से बचें. टोरंटो स्‍टडी ने हाल में पाया कि 30 से 40 प्रतिशत जोड़े अलग-अलग बिस्‍तर में सोना पसंद करते हैं. ऐसा करने से उनकी एनर्जी बनी रहती है और रिश्‍ता बोझिल होने से बचा रहता है.

8. कहा जाता है कि पुरुषों को पैसे के मामले में खुद पहल करनी चाहिए जैसे कि अगर आप डेट पर गए हैं तो बिल खुद चुकाएं. लेकिन चैम्‍पमैन यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च के मुताबिक ऐसा बिल्‍कुल नहीं हैं क्‍योंकि पुरुषों को इस बात से बहुत खीझ होती है. अब वे भी चाहते हैं कि महिलाएं पैसे खर्च करना शुरू करें.

Advertisement
Advertisement