अपने जीवन में ये लम्हा आपने भी महसूस किया होगा. जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसके सामने आते ही गाल गुलाबी हो जाते हैं और धड़कनें घोड़े से भी तेज दौड़ने लगती हैं.
लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है...
रिसर्च ने लगाई मुहर, प्यार में होता है शराब सा नशा
इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण है. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि प्यार होते ही शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. गाल का गुलाबी होना और धड़कनों का तेज होना भी उसी का नतीजा है. कुछ लोगों के हाथ भी पसीजने लगते हैं. ये भी प्यार का ही असर होता है.
इन चार लड़कियों से न करें शादी...
दरअसल, प्यार होते ही हमारे शरीर में एड्रेनालाईन और norepinephrine जैसे हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. इसकी वजह से ही पसीना होता है और बेचैनी महसूस होती है.
...तो इसलिए महिलाओं को पसंद आते हैं कम पढ़े-लिखे लड़के
शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि जब आप नर्वस महसूस करते हैं तो भी ये लक्षण नजर आते हैं. पर प्यार
में पड़ने के बाद ऐसा होना इस बात की ओर ईशारा करता है कि आप अपने साथी का attention पाना
चाहते हैं और उसकी लालसा की शारीरिक सनसनी हो रही है.