बच्चे के जन्म के बाद सेक्स लाइफ में समस्या या फिर उदासीनता आ जाना एक आम बात हो गई है. खासतौर पर मां बनने के बाद महिलाओं में सेक्स लाइफ को लेकर उत्साह घट जाता है. कई बार ये रवैया रिश्तों में टकराव की वजह भी बन जाता है.
दवाइयां बनाने वाली कई कंपनियां सालों से महिलाओं के लिए वियाग्रा बनाने का दावा करती आई हैं लेकिन ये कितनी कामयाब हैं कहना मुश्किल है. साथ ही इनके साइडइफेक्ट का भी खतरा बना रहता है. अब एक ऐसी पिल का दावा किया जा रहा है जिससे महिलाओं की सेक्स के प्रति उदासीनता को दूर किया जा सकेगा.
फेल रही हैं पुरानी सभी फीमेल वियाग्रा
ऑस्ट्रेलिया की करीब डेढ़ हजार ऐसी महिलाओं पर अध्ययन किया गया जो हाल ही में मां बनी है. इनमें से लगभग सभी ने स्वीकारा कि मां बनने के बाद से उनकी सेक्स लाइफ में बदलाव आया है.
इससे पहले बाजार में बिकने वाली पिंक वियाग्रा के माध्यम से कई तरह के वादे किए गए थे लेकिन वक्त के साथ वो सभी दावे खोखले साबित हुए. हालांकि कुछ मामलों में ये कामयाब भी रही लेकिन उसके साथ कई तरह के साइडइफेक्ट भी सामने आए.
एक और दावा
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लिबेंसेरिन पिल को अप्रूवल दिया है. ऐडी नाम का ब्रैंड इस पिल को बाजार में बेचेगा. कहा जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से महिलाओं में सेक्स के प्रति आने वाली उदासीनता में कमी अाएगी. उम्मीद है कि अगस्त में फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद ये पिल मार्केट में बिकने लगेगी. हालांकि इसके साइडइफेक्ट को लेकर चिंता बनी हुई है. हो सकता है कि इसके इस्तेमाल से नींद न आना और बेहोशी जैसी स्थिति सामने आए.
कैसे काम करेगी ये पिल ?
ये पिल फीमेल जेनेटाइल्स को प्रभावित करने के बजाय महिलाओं के दिमाग पर असर डालेगी. दिमाग पर असर डालने वाली ये पिल उन्हें फीलगुड का एहसास कराएगी. फीलगुड उन्हें आगे भी इस एक्सपीरियंस को बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा.
सेक्स लाइफ पर क्यों पड़ता है असर ?
बच्चों के जन्म के बाद महिलाओं की सेक्स लाइफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. बच्चा पैदा होने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और तनाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है. ऐसे में सेक्स के प्रति उनका रुझान खत्म हो जाता है और वे इसके बारे में सोचना बंद कर देती हैं./p>
ये नई पिल उनकी इस सोच पर ही प्रभाव डालती है. मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियां भी इसी सोच के आधार पर पिल बनाने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि कुछ काउंसलर्स की मानें तो माहौल अच्छा मिलने और पार्टनर के सहायक होने पर इस तरह की स्थिति पैदा होने से रोका जा सकता है.