क्या आपने अपने पार्टनर से कभी रुपये-पैसे के मामले में झूठ बोला है? अगर आपका जवाब 'हां' है, तो यह समझ लीजिए कि आप अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं.
आम तौर पर लोग जिन-जिन बात को लेकर अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं, उसमें पैसे का मामला सबसे कॉमन है. हालांकि इस लिस्ट में विवाहेतर संबंध सबसे ऊपर है.
अक्सर लोग अपने पार्टनर से बैंक अकाउंट भी छिपाकर रखते हैं. कई बार लोग खरीदी गई चीजों की कीमत भी ठीक-ठीक नहीं बताते हैं. ज्यादातर लोग अपनी वास्तविक सेलरी अपने पार्टनर से छिपाते हैं. यहीं नहीं, बोनस या साइड जॉब से हुई अतिरिक्त कमाई भी छिपाई जाती है.
यह बात भी सामने आई है कि कुछ लोग अपनी पत्नी की तुलना में ज्यादा कमाने को अच्छा समझते हैं. वहीं कुछ महिलाएं खुद जॉब न करके सिर्फ चूल्हे-चौके तक सीमित रहने से नफरत करती हैं. कुछ लोगों ने ऐसा भी दावा किया कि उन्होंने शायद ही कभी अपने पार्टन से छल-कपट किया हो.