दिल टूटना और फिर उसके गम में दुनिया भर के सैड सॉन्ग सुनना ज्यादातर लोगों को पसंद आता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ब्रेकअप सॉन्ग बनाकर इस इमोशन को खूब कैश किया गया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
हाल में रिलीज होने वाली करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का नया सॉन्ग 'द ब्रेकअप सॉन्ग' आपके टूटे दिल और दुखी लबों को हंसने पर जरूर मजबूर कर देगा. वैसे तो यह पहला ऐसा गाना नहीं है जो आपके गमों पर मरहम लगाने का काम करेगा.
इससे पहले भी 'लव आजकल' मूवी में ब्रेकअप की पार्टी को जय और मीरा सेलिब्रेट करते हैं. इसके बाद इसी फिल्म का गाना 'चोर बाजारी दो नैनों की' भी उनकी ब्रेकअप मस्ती पर फिल्माया गया है. इसी तरह शाहिद-करीना की फिल्म 'जब वी मेट' में भी गीत ट्रेन में मिले आदित्य को ब्रेकअप से बाहर आने के कई मजेदार तरीके बताती है जैसे, गर्लफ्रेंड की फोटो जलाना और फोन करके गालियां देना.
आइए, हम आपको बताते हैं ब्रेकअप करने के 5 मजेदार बॉलीवुड के सिखाए तरीके...
- ब्रेकअप के बाद एक काम तो जरूर करना चाहिए. एक्स को फोन पर जी भर के गाली दो और फिर ब्लॉक कर दो. आखिर उसे भी तो पता चले कि आप चीज क्या हो.
- इसके बाद अपनी आजादी को जमकर एंजॉय करो. ये सोचाे कि आपकी लाइफ अब आपके हाथ में है. रोज किसी को 20 बार कॉल करने के झंझट से मुक्ति मिल गई है.
- जिन दोस्तों को आपने अपने पार्टनर की वजह से इग्नोर कर दिया था. अब उनके साथ मिलकर पार्टी करो. ये मस्ती आपने बहुत दिन से नहीं की होगी.
- जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' के ट्रेलर में एक सीन के दौरान वानी कपूर रनवीर से कहती है कि अभी उसका ब्रेकअप हुआ है और कुछ दिन वह सिंगल ही रहना चाहती है. ऐसे उन लोगों पर ध्यान दो जो आपको अपना बनाना चाहते हैं. लेकिन एक दम से किसी रिलेशन में एंट्री न करो.
- अपना मेकओवर करो. जैसे कि बहुत सिलेब्स ने कराया है उनसे से टीवी स्टार जेनिफर विंगेट एक है. इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की एक्स और टीवी स्टर अंकिता लोखंडे भी ब्रेकअप के बाद काफी हॉट नजर आ रही है. बॉलीवुड हीरो पुलकित सम्राट की वाइफ और सलमान की मुंह बाती बहन श्वेता का अंदाज भी काबिले तारीफ है. आपके लुक्स को देखकर आपके एक्स का भी जल भुनकर बुरा हाल हो जाएगा.
कहते हैं कि संगीत हर मर्ज की दवा है तो क्यों न दिल के दर्द को भी इसी दवा से ठीक कर लिया जाए. इस बार ब्रेकअप दुखी होकर नहीं जश्न माना कर करें सेलिब्रेट. क्योंकि मौका है ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस पर करने का और नई लाइफ का वेलकम करने का.