अगर आपने कभी प्यार में किसी को धोखा दिया है तो आप एक अच्छे राजनेता बन सकते हैं. ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन एक रिसर्च इस बात को साबित करती है.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग प्यार में अपने साथी को धोखा देते हैं वैसे लोग अच्छे राजनेता बन सकते हैं. मनोवैज्ञानिक लूसी रेडफोर्ड के मुताबिक ऐसे लोगों को लगता है कि वो किसी को भी धोखा दे सकते हैं और बिना किसी विवाद के समस्या से बाहर निकल सकते हैं. ऐसे लोगों की मानसिकता ऐसी भी होती है कि अगर वो किसी विवाद में फंस भी जाते हैं तो उससे बाहर निकलने का रास्ता वो खुद ही निकाल लेते हैं.
इस दौरान 1000 वैसे लोगों पर ये रिसर्च की गई जिन्होंने कभी ना कभी अपने साथी को प्यार में धोखा दिया था. मनोवैज्ञानिकों को ये जानकर हैरानी हुई कि इन 1000 लोगों में से 235 लोग राजनीति में सक्रिय हैं. जिसमें सरकारी विभाग, संसदीय कार्य, राजनीतिक प्रतिनिधि और लोकल काउंसलर जैसे लोग शामिल हैं.
क्लेर पेज नाम की एक डेटिंग वेबसाइट ने इस बात पर मुहर लगाई है कि कई हाई-प्रोफाइल राजनेता उनके माध्यम से दूसरी महिलाओं के साथ डेटिंग
करते हैं.