शादी के बाद के अनुभाव के बारे में सही-सही तो आपको तभी पता चलेगा जब आपकी शादी हो जाएगी. लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिससे हर लड़की को गुजरना पड़ता है. कई शादीशुदा लड़कियों के अनुभव के आधार पर हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं. इनके बारे में अगर आपको शादी से पहले पता होगा तो अच्छा रहेगा.
1- आपके पीठ पीछे आपकी बुराई होनी तय है. ससुराल जाने के बाद कई पैमानों पर आपको परखा जाता है. जरूरी नहीं कि आपकी तौर तरीके सबको पसंद आएं. ऐसे में पीठ पीछे की बातों को पीछे ही रहने देंगी तो अच्छा होगा.
2- अगर परिवार बड़ा है तो आप फैमिली पॉलिटिक्स के लिए तैयार रहिए. डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. धीरे-धीरे आपको सबकी पॉलिटिक्स समझ में आ जाएगी.
3- आप अपने पति से प्यार करती हैं और आपके पति आपसे प्यार करते हैं लेकिन उनके घर वाले भी उनसे प्रेम करते हैं ऐसे में कई बार टकराव और मनमुटाव की स्थिति बन जाती है. घरेलू मामलों में जरूरी नहीं है कि आपके पति हमेशा आपका ही साथ दें. इसके लिए भी लड़कियों को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.
4- नए घर में जाने पर निजी जीवन में दखल पड़ता है. अब आपको दूसरे की मर्जी का भी ख्याल रखना होता है. परिवार में अगर सदस्य ज्यादा हैं तो आपको पर्सनल स्पेस मिलना और मुश्किल है.
शादी के शुरुआती दिनों में आती हैं ये दिक्कतें!
5- पहले आप पैसों का ख्याल खुद ही रखती थीं और अपने हिसाब से यूज करती थीं. लेकिन शादी के बाद पैसों का मामला सिर्फ आप तक सीमित नहीं रह जाता है.
6- प्राइवेट स्पेस तो भूल जाइए अब आपका कुछ भी प्राइवेट नहीं रह जाता है कम से कम आपके पति को तो सारी बातें पता ही होती हैं. यह प्यारा भी है लेकिन कई बार झुंझलाहट का कारण भी बन सकता है.
अन्य देशों के मुकाबले भारतीयों की हड्डियां कमजोर, ये है वजह
7- अगर आपको तरह-तरह के व्यंजन पसंद हैं तो संभल जाइए अब आपको थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है. हालांकि ये बस शुरुआत में होता है.