scorecardresearch
 

साथ में करें एक्सरसाइज, भड़केगी रोमांस की चिंगारी

आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और अक्सर फूलों का गुलदस्ता व चॉकलेट आदि गिफ्ट देकर अपने प्रेम को दर्शाते भी हैं. आप उन्हें रोमांटिक डिनर पर भी ले जाते हैं और राइड पर भी. फिर भी रोमांस में कुछ कमी महसूस होती है, तो इस खबर में बताए जा रहे उपाय अपनाएं और अपने रोमांस में टि्वस्ट का तड़का लगाएं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और अक्सर फूलों का गुलदस्ता व चॉकलेट आदि गिफ्ट देकर अपने प्रेम को दर्शाते भी हैं. आप उन्हें रोमांटिक डिनर पर भी ले जाते हैं और राइड पर भी. फिर भी रोमांस में कुछ कमी महसूस होती है, तो इस खबर में बताए जा रहे उपाय अपनाएं और अपने रोमांस में टि्वस्ट का तड़का लगाएं.

Advertisement

साथ खाना, साथ घूमना-फिरना, फिल्म देखने जाना और ना जाने क्या-क्या आप दोनों एक साथ करते हैं. ऐसे में रोमांस तो आपका पहले से ही चरम पर है, लेकिन फिर भी आपको 'किक' की कमी महसूस होती है तो अब उनके साथ एक्सरसाइज करने पर विचार करें. जी हां, अब तक आप दोनों अकेले-अकेले और अलग-अलग फिटनेस सेंटर में जाकर एक्सर्साइज करते हैं. एक बार दोनों साथ मिलकर एक्सर्साइज का लुत्फ लें, यह निश्चित तौर पर आपके रोमांस को एक नया आयाम देगा और रोमांस की चिंगारी को भड़कने में मदद करेगा.

हाल ही में गुजरे वेलैंटाइन-डे के मौके पर तमाम फिटनेस सेंटर्स ने जोड़ों के लिए खास तरह के वर्कआउट डिजाइन किए थे, ताकि उनके रोमांस को और भी परवान चढ़ाया जा सके. अगर आप वो मौका चूक गए हैं तो अपने फिटनेस सेंटर जाएं और एक्सपर्ट से उसी वर्कआउट के बारे में बात करें. आपका ट्रेनर आपके लिए आसानी से ऐसा वर्कआउट तैयार कर देगा, जिसमें आप दोनों की भागीदारी होगी और रोमांस का भरपूर मौका भी.

Advertisement

अगर आप दुनिया के सामने अपने रोमांस को नहीं दर्शाना चाहते तो, एक बार फिटनेस सेंटर में उस वर्कआउट को सीखने के बाद आप अपने घर पर भी उसे अपना सकते हैं. डार्क चॉकलेट जहां टेस्टी होने के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट का भी प्रमुख स्रोत है, वहीं अपने पार्टनर के साथ एक्सर्साइज करने से आपको पार्टनर की तरफ से फील-गुड एंड्रोफिन्स का लाभ मिलेगा. इससे दोनों के रिश्तों में गर्माहट आएगी.

- इनपुट वंडर वुमन से

Advertisement
Advertisement