scorecardresearch
 

'कई महिलाओं से था अफेयर...', पति ने कही ये बात तो पत्नी ने उठाया यह कदम

एक महिला के पति का दूसरी महिलाओं से अफेयर था. महिला को उसके पति ने 2015 में बताया था कि उसने उसे कई बार धोखा दिया है. वह अपने पति की बेवफाई के बारे में जानने के बाद भी उसके साथ रही क्योंकि वह गर्भवती थी और उनका पहले से भी एक बच्चा था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Image Credit: Getty images)
सांकेतिक फोटो (Image Credit: Getty images)

किसी भी महिला के लिए यह बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल है कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ संबंध है. किसी भी महिला के लिए भी उसके पति का उसे धोखा देने का ख्याल ही बेहद दुखदायी हो सकता है. जाहिर है कि कोई भी महिला अपने पति की बेवफाई बर्दाश्त नहीं करेगी और ना ही ऐसी स्थिति में उसके साथ रहना चाहेगी. लेकिन फिर भी अगर किसी महिला को पति की हकीकत जानने के बाद भी मजबूरी में उसके साथ रहना पड़ा तो उस पर क्या गुजरेगी? कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ भी जिसे उसके पति ने खुद अपने बेवफाई के किस्से सुनाए लेकिन उसके बाद भी वो अपने पति को छोड़ नहीं पाई.

पति ने सुनाए अपनी बेवफाई के किस्से

इस महिला ने इनसाइडर डॉट कॉम को अपनी कहानी बताते हुए कहा, ''साल 2015 के आखिर में मेरे पति काम से लौकर घर आए और उन्होंने मुझे अपने झूठ और बेवफाई के ढेरों किस्से सुनाए. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझसे प्यार करते हैं और उन्हें अपनी हरकत पर पछतावा है. वह मेरे साथ रहना चाहते हैं लेकिन अगर मैं चाहूं तो उनसे लड़ सकती हूं, इस पर वो बुरा नहीं मानेंगे लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. मैं कई कारणों से रुक गई जिसमें सबसे बड़ा कारण ये था कि मैं गर्भवती थी और मेरे पेट में मेरा दूसरा बच्चा था.'' 

Advertisement

महिला ने आगे बताया'', मुझे इस घटना से एक सप्ताह पहले ही पता चला था कि मैं गर्भवती हूं. मैं दो बच्चों की सिंगल मदर बनने के लिए शारीरिक और आर्थिक रूप से तैयार नहीं थी. यही कारण है कि मैं अक्सर उन लोगों को ये जवाब देती हूं जो मुझसे पूछते हैं कि मैं क्यों ऐसे आदमी के साथ रही. कई लोग मजाक में बोलते हैं कि ऐसे आदमी को मार देना चाहिए. सालों तक मैंने इस बारे में बात नहीं की. मैंने अब से पहले अपने अनुभव के बारे में ना कुछ कहा और ना लिखा, लेकिन 2022 में मैंने इसका खुलासा किया क्योंकि मैं अब इसका जवाब देने के लिए तैयार थी कि मैं क्यों ऐसे इंसान के साथ रही.'' 

मैंने जो भी किया, वो सही नहीं था लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा

महिला ने बताया ''जब पति ने मुझे बताया कि उसने क्या किया है तो मेरे पास कई विकल्प थे लेकिन उनमें कोई भी मुझे अच्छा विकल्प नहीं लगा. बुरे विकल्पों में भी मैंने उसे चुना जो कम से कम भयानक था. मैंने वो विकल्प चुना जिससे मेरी बेटी की जिंदगी पर कोई असर ना हो और मेरी जिंदगी भी स्थिर रहे.''

Advertisement

महिला ने आगे कहा, ''मैं पति के साथ इसलिए रही क्योंकि मैं अपना घर, अपनी सुरक्षा और एक विवाहित महिला के रूप में अपना स्टेटस बनाए रखना चाहती थी. अगर किसी चीज के बारे में कोई नहीं जानता है तो ये लगभग ऐसा है जैसे कि वो चीज कभी हुई ही नहीं है और ये बात निश्चित रूप से मेरे पति और उनके माता-पिता पर फिट बैठती थी जो इन सबसे से बचे रहे क्योंकि मैं अपने पति का सच जानकर भी सालों तक खामोश रही और किसी को इसकी भनक नहीं लगी.''

यह कहना आसान है कि अगर कोई आपको धोखा दे तो आपको उसे छोड़ देना चाहिए लेकिन जब वो बताए कि वह आपसे प्यार करता है और इस सबके बाद भी आपको उनकी जिंदगी में रुकना पड़े तो यह इतना आसान नहीं होता.

सालों बाद ले लिया तलाक

महिला ने आगे कहा, ''जब मेरे पति ने 2020 की गर्मियों में तलाक के लिए अर्जी दी तो मुझे एहसास हुआ कि अब मेरे पास अपने और अपने बच्चों की जिंदगी के लिए कोई स्थिरता नहीं है. मैं इसके बाद अधिक स्पष्ट रूप से चीजें समझने लगीं और मैंने अब तक छिपाकर रखी गई चीजों का खुलासा करना शुरू कर दिया. मैं पुराने वक्त में वापस नहीं जा सकती थी और ना ही अपना निर्णय बदल सकती थी, लेकिन मैं ये सोचती हूं कि अगर मैं उस समय कोई और विकल्प चुनती तो मेरे और मेरे बच्चों के लिए क्या अलग होता. तब शायद मैं कम चीजें खोती और कम अकेला महसूस करती.''

Advertisement

दोस्तों को उदासी की वजह मॉर्निंग सिकनेस बताती थीं

अपने पति की सच्चाई उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से भी छिपाई जो अक्सर उनसे उनके दुखी होने का कारण पूछते थे. महिला ने कहा, ''अब मेरे हालात को जानने के बाद मेरे दोस्त इस बात पर काफी दुखी हैं कि क्यों उन्हें मेरे दुख का एहसास नहीं हुआ और वो मेरी स्थिति समझ नहीं सके, लेकिन वास्तव में मैंने ये सब कुछ छिपाने के लिए बहुत मेहनत की थी.

आगे कहा, ''मैंने अपने दुख को मॉर्निंग सिकनेस बताती थी और मायूसी पर कहती थी कि मेरी नींद की पूरी नहीं हुई. अगर आज कोई मुझसे सलाह मांगेगा तो मैं उसे अपने दोस्त से बात करने के लिए कहूंगी क्योंकि मैं उस समय केवल उन्हीं लोगों से ही मदद की उम्मीद कर रही थी जो मेरे दर्द का कारण थे. मेरी गलती यह नहीं थी कि मैं उस आदमी के साथ रही बल्कि मैंने जो गलती की वो यह थी कि मैं खामोश रही.''

 

Advertisement
Advertisement