scorecardresearch
 

अगर अाप दाढ़ी रखते हैं तो इस शोध के बारे में जरूर जानें

भारत और अमेरिका में हाल ही में दाढ़ी वाले पुरुषों को लेकर एक शोध किया गया, जिसमें उनकी सोच को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. वहीं दाढ़ी के इस ट्रेंड को स्वास्थ्य के लिहाज से भी सही नहीं माना जा रहा है.

Advertisement
X
दाढ़ी वाले पुरुष
दाढ़ी वाले पुरुष

भारत और अमेरिका में हाल ही में दाढ़ी वाले पुरुषों को लेकर एक शोध किया गया, जिसमें उनकी सोच को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. वहीं इस दाढ़ी के ट्रेंड को स्वास्थ्य के लिहाज से भी सही नहीं माना जा रहा है. 

Advertisement

इस स्टडी में पाया गया है कि दाढ़ी रखने वाले ज्यादातर पुरुष धोखेबाज होते हैं और वे अपनी पार्टनर के प्रति वफादार नहीं होते हैं. जबकि क्लीन शेव मर्द तुलनात्मक रूप से ज्यादा वफादार होते हैं. वहीं दाढ़ी वाले पुरुषों को रुढ़‍िवादी मानसिकता का भी माना गया है.

दाढ़ी को मर्दों के आभूषण के तौर पर देखा जाता है. मर्दों की दाढ़ी को लेकर दो तरह क अध्ययन किए गए हैं. पहले सर्वे में करीब 100 आदमियों पर अध्ययन किया गया. जिनकी उम्र 18 से 72 साल के बीच थी. ये 100 पुरुष भारत और अमेरिका से थे. इन सभी पुरुषों की दाढ़ी अलग-अलग तरह की स्टाइल और लेंथ में थी. इस आधार पर इनके सामने कुछ सवाल रखे गए.

इस सर्वे के अनुसार, दाढ़ी रखे 86 प्रतिशत भारतीय मर्द और 65 फीसदी अमेरिकी मर्द तुलनात्मक रूप से अधिक रूढि़वादी पाए गए.

Advertisement

एक ऑनलाइन सर्वे द्वारा कराए गए इस सर्वे में पाया गया है कि दाढ़ी रखने वाले पुरुष अपनी पार्टनर के प्रति कम वफादार होते हैं.

वहीं एक अन्य रिसर्च में कहा गया है कि ऐसे ज्यादातर पुरुष धोखेबाज होते हैं. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो दाढ़ी रखना काफी नुकसानदेह भी साबित हो सकता है. दाढ़ी में बैक्टीरिया के पनपने का खतरा बहुत अधिक होता है. इस लिहाज से दाढ़ी रखना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement