scorecardresearch
 

होने वाली दुल्हन अकेले हनीमून पर निकली... बेहद दर्दभरी है इसके पीछे की वजह

आजकल के दौर में सच्चे प्यार के दावे तो बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे निभाने वाले एक-दो ही हैं. यहां हम आपको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जिसमें एक महिला ने अपने प्यार को खोने के बाद भी उसे अपने दिल और यादों में जिंदा रखा.

Advertisement
X
PC: Getty
PC: Getty

हम सभी ने कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' जरूर देखी जिसके लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में हीरोइन रानी (कंगना) का मंगेतर विजय (राजकुमार राव) कुछ घंटे पहले यह कहकर शादी करने से इनकार कर देता है कि उसका और रानी का रहन-सहन अलग है. लंदन से लौटने के बाद विजय को रानी बैकवर्ड लगती है. 

Advertisement

इस घटना के बाद रानी गम में डूबने के बजाय अकेले हनीमून पर निकल जाती है. ये तो फिल्मी कहानी है लेकिन यहां हम आपको इसी से मिलती-जुलती एक असली कहानी बता रहे हैं, हालांकि, यह उस फिल्मी रानी की कहानी से ज्यादा दर्दभरी है क्योंकि यहां मंगेतर की मौत के बाद महिला उसकी याद में अकेले हनीमून पर निकल पड़ती है.  

मर्फी नाम की महिला ने सुनाई अपनी कहानी

TikTok पर शेयर किए गए एक वीडियो में मर्फी नाम की एक महिला ने बताया कि शादी से एक महीने पहले उसके मंगेतर की मौत हो गई थी. इस दुख के बाद मर्फी ने लंदन की अपनी ट्रिप को कैंसिल नहीं किया जिसे उन्होंने और उनके मंगेतर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चुना था और अपने मंगेतर की याद में अकेले हनीमून पर निकल पड़ीं. 

उन्होंने अपनी ट्रिप की एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर की. क्लिप के साथ वॉयसओवर में उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा को रिकॉर्ड करने का फैसला किया क्योंकि दुख अविश्वसनीय रूप से आपको अकेला कर देता है.'

Advertisement

महिला ने आगे कहा, ' मैंने सोचा कि इस तरह शायद मैं किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ सकूं जो कुछ इसी तरह की स्थिति से गुजरा हो.' 

अकेले हनीमून पर ऐसा था अनुभव 

एक फॉलो-अप वीडियो में मर्फी ने लंदन में अपने पहले दिन की झलक साझा की, जहां उन्होंने अपने होटल के कमरे का टूर किया और इस दौरान मर्फी ने कहा किया कि यह वास्तव में उनके लिए काफी दर्दभरा है कि उनका मंगेतर उनके साथ इस ट्रिप  का अनुभव करने के लिए वहां मौजूद नहीं है.

कुछ दिनों बाद मर्फी ने लंदन के हाइड पार्क में बैठे हुए खुद का एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी सिंगल ट्रिप के लिए उनका समर्थन किया था.

उन्होंने कहा, 'मैं एक वीडियो बनाना चाहती थी, जिसमें मैं बता सकूं कि मुझे मिले सभी संदेशों के लिए मैं कितनी आभारी हूं. मैं वाकई इतने सारे प्यार से अभिभूत हूं और मेरी इच्छा है कि मैं आप सभी को जवाब दे सकूं और आप सभी के साथ समय बिता सकूं.'

क्यों दुनिया के साथ साझा किया अपना दुख

मर्फी ने आगे बताया कि उन्होंने ये TikTok वीडियो बनाने का फैसला क्यों किया, मर्फी ने कहा, 'दुख एक बहुत ही अजीब प्रक्रिया है और आज मैं जो महसूस कर रही हूं, वह कल की भावना से बिल्कुल अलग हो सकता है.'

Advertisement

उन्होंने अपने दिवंगत मंगेतर के बारे में भी विस्तार से बात की. मर्फ ने बताया, 'वो बहुत निस्वार्थ था, खासकर जब बात मेरी होती थी.'

मर्फी ने आगे कहा, वो (मंगेतर) हमेशा यही चाहता था कि वह मुझे खुश करने के लिए जो कुछ भी कर सकता था, वो करे और मैं चाहती थी कि मैं रोमांच का आनंद लूं और अपना जीवन जीने की कोशिश करूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement