अपनी पहली डेट को लेकर हर लड़के-लड़की में उत्साह रहता है. जरूरी नहीं है कि पहली डेट में एकदम हीरो-हिराइन जैसे तैयार होकर जाया जाए. सबकुछ आपकी बातचीत और व्यवहार पर निर्भर करता है. पहली डेट को खास बनाने के लिए ये पांच टिप्स आपके काम आ सकते हैं:
परफेक्ट लुक
परफेक्ट लुक से मतलब हॉलीवुड स्टार की तरह दिखना नहीं है. पहली डेट में आपका पार्टनर आपकी एक इमेज लेकर आपसे मिलने आता है. इसलिए अपने कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी, घड़ी जूतों पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए. ऐसे मौके पर अपने पसंदीदा कपड़ों को पहनना चाहिए और जो आप पहने वो आपकर फबना चाहिए.
सामान्य व्यवहार
आपका पहला इंप्रेशन आपके बॉडी लैंग्वेज पर निर्भर करता है. जब आप पहली बार किसी से मिले तो बॉडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दें. आपके बिना कहे भी आपका पार्टनर आपके व्यवहार को भांप लेगा. सामने वाले से बातचीत के दौरान नजरें मिलाकर बात करें, धीमी आवाज में आराम से बात करें.
जैसा हैं वैसे रहें
कई बार लोग सोचते हैं कि अपने व्यवहार में गंभीरता लाने से पहला इंप्रेशन अच्छा पड़ता है, लेकिन कई बार ये फार्मूला उल्टा भी पड़ जाता है. सबसे अच्छा है कि सामान्य रहें और आप जैसा हैं वैसे रहें, खुद को बदलकर प्रस्तुत ना करें.
अपनी मुस्कुराहट साथ लेकर जाएं
याद रहे कि आप अपनी डेट पर जा रहे हैं ना कि किसी इंटरव्यू के लिए. उन्हीं विषयों पर बात करें, जिसमें आपकी और आपके पार्टनर की रुचि हो. काम, धर्म और राजनीति पर चर्चा करने ना बैठ जाएं. अपनी शाम को अच्छा बनाने के लिए मुस्कुराते रहें. आपकी मुस्कुराहट सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन डालेगी.
सामने वाले पर ध्यान दें
पहली मुलाकात के दौरान सामने वाले पर ध्यान दें, उनकी हॉबी के बारे में पूछे, उनके बारे में कुछ अच्छा कहें. उनके साथ दोस्त बनकर बात करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप ही ना बोलते रहें सामने वाले को भी बोलने का मौका दें.