scorecardresearch
 

रिश्ते की शुरुआत में Ignore न करें ये 5 बातें

रिश्ते की शुरुआत में ही जब दिखने लगें ये Signs, तो जरा संभल कर रखें आगे कदम. हो सकता है यह रिश्ता आपके लिए नहीं है.

Advertisement
X
Relationship
Relationship

Advertisement

प्यार के शुरुआती दिन बड़े खुशनुमा होते हैं. एक साथ वक्त कैसे निकल जाता है, पता ही नहीं चलता. पर इस दौरान अगर आपको कुछ छोटी-छोटी चीजें अटपटी लग रही हैं, तो उन्हें Ignore ना करें. क्योंकि जो चीजें हमें शुरुआती दौर में छोटी और गैर महत्वपूर्ण लगती है, वह दरअसल, आगे चलकर बड़ी प्रॉबलेम बन कर खड़ी हो जाती हैं. किसी रिलेशनशिप की शुरुआत में ही अगर ये पांच चीजें दिखें, तो बेहतर है कि आप उसे वहीं रोक दें.

न मिलाए दोस्तों से
रिलेशनशिप में आते ही आपने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी खास सहेलियों और अपनी रूममेट्स से तो मिला दिया. पर जब बात उसके दोस्तों से मिलने की आती है, तो वह हमेशा मुकर जाता है या कोई न कोई बहाना बना देता है. खासतौर से उसके दोस्तों के साथ कहीं घूमने की बात हो तो वह कभी तैयार नहीं होता. उसका ये रवैया, यह साबित करता है कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में बहुत दिनों तक नहीं रहने वाला. हो सकता है कि उसके दोस्त आपके बारे में जानते भी न हों. जो भी हो, आप इस चीज को जितनी जल्दी क्लीयर करें, उतना अच्छा होगा.

Advertisement

जब पार्टनर करे इग्नोर तो कुछ ऐसा आजमाएं

मोबाइल चिपकू
ज्यादातर लड़के टेक फ्रेंडली और टेक लवर्स होते हैं. पर आपका ब्वॉयफ्रेंड अगर Date पर भी अपने मोबाइल से दूर नहीं रह पाता और उस पर लगातार टेक्स्ट या चैट करता है, तो ये आपके लिए अलार्मिंग साइन है. वह ये जाहिर करने की कोशिश कर रहा है कि आपके समय की कोई कीमत नहीं है. हो सकता है कि उसकी लाइफ में कोई और भी हो. यह समझने वाली बात है कि उसकी लाइफ में दूसरा ऐसा कौन हो सकता है, जिसे तुरंत रिप्लाई करने की उसे जरूरत पड़े.

रेस्पेक्ट न करें
कुछ लड़के ये बता कर बड़े खुश होते हैं कि उन्होंने अब तक कितनी लड़कियों को दिल तोड़ा है या कितनों के साथ डेट कर चुके हैं. आपका ब्वॉयफ्रेंड भी अगर ऐसा ही करता है तो जरा संभल जाएं. क्योंकि ऐसे लोग लड़कियों की इज्जत नहीं करते और हो सकता है इस किस्से में अगला नाम आपका भी शामिल हो जाए. ऐसे लोग लम्बा साथ नहीं निभाते.

बोले चाहे न बोले पर ज्यादातर लड़कियों के मन में चलती हैं ये 10 बातें

फैसले न ले पाए
कई परिस्थितियों में फैसले लेना मुश्क‍िल होता है. पर आपका ब्वॉयफ्रेंड छोटे-मोटे फैसलों के लिए भी अपनी मां, अपने दोस्तों या आप पर निर्भर हो तो यह अच्छा साइन नहीं है. ऐसे लोग दूसरों की सलाह पर आपको भी छोड़ सकते हैं. ऐसे लोगों में मैच्योरिटी की कमी होती है.

Advertisement

चमचमाते दांत बताते हैं आपकी सेक्स लाइफ के राज...

तारीफ से ज्याद क्रिटिसिज़म
ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों को अपनी तारीफ पसंद होती है. पर लड़का हो या लड़की अपनी तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती. मुश्क‍िल तब होती है, जब आप किसी के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं और वह बार-बार सिर्फ आपकी कमियां बताता है. किसी के भी व्यक्त‍ित्व के अच्छे और बुरे पहलू होते हैं, आपके ब्वॉयफ्रेंड को अगर आप में सिर्फ बुराईयां दिख रही हैं तो ये समझ लें कि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है.

'डियर जिंदगी' से सीखें ब्रेकअप के बाद लाइफ मैनेज करने के 5 तरीके

सेल्फी लवर
मेरी मां कहती हैं कि किसी भी ऐसे व्यक्त‍ि को Date मत करो, जो तुमसे ज्यादा आइना देखता हो. आपका ब्वॉयफ्रेंड सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आपसे ज्यादा सेल्फी पोस्ट करता है या सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पाउट वाले फोटोज सेंड करता है तो ऐसे लड़के साथ डेट पर न जाएं.

Advertisement
Advertisement