scorecardresearch
 

शादी का पहला साल होता है बहुत खास क्योंकि...

ऐसा कहा जाता है कि शादी का पहला साल किसी भी जोड़े के लिए सबसे खास होता है. जितना ये खास होता है उतना ही मुश्किल भी.

Advertisement
X
शादी का पहला साल
शादी का पहला साल

आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि शादी का पहला साल किसी भी जोड़े के लिए सबसे खास होता है. जितना ये खास होता है उतना ही मुश्किल भी. चाहे आपकी लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज दोनों ही परिस्थितियों में शादी का पहला साल जोड़े बहुत खास होता है.

Advertisement

शादी का बंधन अपने आप में बहुत सी नई बातें समेटे हुए होता है. जिसमें एक्साइटमेंट भी होता है और कई बातों को लेकर तनाव भी. शादी के बाद जहां बहुत सी सकारात्मक चीजें होती हैं वहीं कई चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें लेकर परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

अगर कपल्स के बीच पूरी अंडरस्टैडिंग है और दोनों ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं तक तो शादी का पहला साल क्या हर साल आराम से बीत जाएगा लेकिन अगर अंडरस्टैडिंग का अभाव है तो जिंदगी रोलर-कोस्टर बनकर रह जाएगी. किसी भी नई शादीशुदा जिंदगी में परिवार बहुत मायने रखता है, ऐसे में सभी को साथ रहने और साथ देने की सोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए.

यहां कुछ ऐसे प्रमुख कारणों का जिक्र किया जा रहा है जिनकी वजह से शादी के पहले साल को हमेशा ही महत्वपूर्ण माना जाता है:

Advertisement

1. शादी का पहला साल ही वो वक्त होता है जब कपल्स आपस में बातें शेयर करना सीखते हैं. यहीं से दोनों के बीच भरोसा कायम होता है.

2. शादी के पहले साल में जहां एक नए प्यार की शुरुआत होती है वहीं लड़ाइयां भी खूब होती हैं. पति-पत्नी दोनों ही एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते रहते हैं जिसमें दोनों के बीच कई बार लड़ाई-झगड़े हो जाते हैं.

3. एकबार जब शादी का बंधन बंध जाता है तो दो परिवार एक हो जाते हैं. ऐसे में एक-दूसरे के संस्कारों, परंपराओं और विचारों का सम्मान करना आना बहुत जरूरी है.

Advertisement
Advertisement