scorecardresearch
 

भूल जाइए सुडोकू, दिमागी कसरत के लिए कीजिए सेक्‍स

आप दिमाग को तेज बनाए रखने के लिए क्‍या करते हैं? क्रॉसवर्ड पजल सुलझाने की कोशिश करते हैं या सूडोकू खेकलर दिमागी कसरत करते हैं. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पजल और सुडोकू की तुलना में दिमाग के लिए सबसे अच्‍छा व्‍यायाम ऑर्गेज्‍म है.

Advertisement
X

आप दिमाग को तेज बनाए रखने के लिए क्‍या करते हैं? क्रॉसवर्ड पजल सुलझाने की कोशिश करते हैं या सूडोकू खेकलर दिमागी कसरत करते हैं. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पजल और सुडोकू की तुलना में दिमाग के लिए सबसे अच्‍छा व्‍यायाम ऑर्गेज्‍म है.

Advertisement

अमेरिका की न्‍यूरोसाइंटिस्‍ट प्रोफेसर बैरी कोमीसरुक का दावा है कि सेक्‍स से पूरे दिमाग की सक्रियता बढ़ जाती है, जबकि पजल से सिर्फ कुछ हिस्‍सा ही एक्टिव हो पाता है. यही नहीं उनका यह भी कहना है कि ऑर्गेज्‍म से दर्द में भी कमी आती है.

उनके मुताबिक, 'हमने यह पाया कि ऑर्गेज्‍म के दौरान दिमाग में रक्‍त प्रवाह बढ़ जाता है. और मेरा मानना है कि यह खराब नहीं है. इससे दिमाग में पोषक तत्‍व और ऑक्‍सीजन की मात्रा में इजाफा होता है.

न्‍यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बैरी ने अपनी प्रयोगशाला में महिलाओं का अध्‍ययन किया. उन्‍होंने ऑर्गेज्‍म के दौरान महिलाओं के रक्‍त प्रवाह को मापा.

72 वर्ष के शोधकर्ता 1960 से ही महिलाओं की उत्तेजना पर रिसर्च कर रहे हैं.

उन्‍होंने अपने प्रयोग की शुरुआत चूहों से की थी, लेकिन 1980 में वे महिलाओं पर अध्‍ययन करने लगे. लेकिन उनका मानना है कि अब भी इस पर बहुत कुछ समझना बाकी है.

Advertisement

वे कहते हैं, 'हम वास्‍तव में इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. यह जानना जरूरी है कि दिमाग कैसे काम कर रहा है? दिमाग का कौन सा हिस्‍सा चरम आनंद की उत्‍पत्ति करता है और क्‍या हम इसका किसी और तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह अवसाद या तनाव या लत या दर्द पर किस तरह काम करेगा?

Advertisement
Advertisement