scorecardresearch
 

लड़कियों को होती है ऐसे ड्रीम ब्वॉय की चाहत

शादी का फैसला लड़के और लड़की दोनों के ही लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. जिस तरह लड़के अपनी ड्रीम गर्ल के बारे में सोचते हैं वैसे ही लड़कियों के मन में भी अपने ड्रीम ब्वॉय को लेकर एक तस्वीर होती है.

Advertisement
X
ड्रीम ब्वॉय में ये गुण चाहती है लड़कियां
ड्रीम ब्वॉय में ये गुण चाहती है लड़कियां

शादी का फैसला लड़के और लड़की दोनों के ही लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. जिस तरह लड़के अपनी ड्रीम गर्ल के बारे में सोचते हैं वैसे ही लड़कियों के मन में भी अपने ड्रीम ब्वॉय को लेकर एक तस्वीर होती है.

Advertisement

हालांकि सबकुछ सोच के आधार पर मिल जाए ये जरूरी नहीं है लेकिन ज्यादातर लड़कियों को इस तरह लड़के की ख्वाहिश होती है:

1. लड़कियां चाहती हैं कि वो जिस भी शख्स के साथ भविष्य की योजना बना रही हैं वो आर्थिक रूप से संपन्न हो. उसका साथी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो ताकि उसे इस संदर्भ में सोचने की जरूरत न पड़े.

2. लड़कियां चाहती हैं उनका ड्रीम ब्वॉय आकर्षक व्यक्त‍ित्व वाला हो. वो इस मामले में काफी संवेदनशील होती हैं.

3. लड़कियां चाहती हैं कि उनका साथी खुली सोच वाला हो और पति के बजाय एक बेहतर दोस्त बनकर रहे.

4. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय रोमांटिक हो और केयरिंग भी हो. उन्हें ऐसे लड़के की चाहत होती है जो उनकी देखभाल करे.

5. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय मैच्योर हो और विश्वास करने वाला हो.

Advertisement

6. लड़कियों को बराबरी का हक चाहिए होता है. वे चाहती हैं कि बराबरी केवल बातों में नहीं बल्क‍ि व्यवहार में भी हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement