हाल में हुए एक शोध में पाया गया है कि ग्लोबल वॉर्मिंग का असर अंतरंग
संबंधों पर भी पड़ रहा है. गर्मियों में अंतरंग संबंधों के प्रति आकर्षण कम
हो जाता है. हाल में हुए शोध ने यह दावा किया है कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते शारीरिक संबंध बनाने में लोगों की दिलचस्पी कम हो रही है.
गर्म मौसम का सीधा संबंध coital frequency पर पड़ता है जिससे बर्थ रेट भी प्रभावित हो रहा है. नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
इसके लिए शोधकर्ताओं ने 80 साल के फर्टिलिटी रेट और तापमान के डाटा की तुलना की है. अमेरिका में तापमान और फर्टिलिटी रेट का आंकलन करते हुए शोधकर्ताओं ने पाया कि जब तापमान 80 डिग्री फॉरेनहाइट पर था तब बर्थ रेट में गिरावट आई.
इन बेहद गर्म दिनों में बर्थ रेट 0.4 प्रतिशत तक कम पाया गया. ट्यूलेन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के इस अध्ययन के इन आंकड़ों के आधार पर कहा गया है कि अगर अब भी ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए कुछ नहीं किया गया तो अमेरिका में आने वाले समय में 64 दिनों में 80 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान रहेगा.