scorecardresearch
 

हनुमान जयंती 2019: दोस्तों को विश करने के लिए भेजें ये ट्रेंडी 'Quotes'

आज हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. आइए आज इस खास मौके पर केसरीनदंन का आशीवार्द अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी बांटे. इसके लिए इस साल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले हनुमान जयंती के इन लेटेस्ट कोट्स को अपने अपनों के साथ शेयर करें. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आज हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. आइए आज इस खास मौके पर केसरीनदंन का आशीवार्द अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी बांटे. इसके लिए इस साल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले हनुमान जयंती के इन लेटेस्ट कोट्स को अपने अपनों के साथ शेयर करें. 

1-बजरंग बली जिनका नाम है

सत्संग करना जिनका काम है

ऐसे हनमंत लाल को मेरा प्रणाम है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

2- भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासाये रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई

3-बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

Advertisement

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4-भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जयंती

5-राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं

अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं

साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं

सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

6-करो कृपा मुझ पर है हनुमान

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

हैप्पी हनुमान जयंती

7-अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन

हनुमान जयंती की शुभकामना

Advertisement
Advertisement