क्या आप खुलकर हंसी-मजाक करने में दूसरों से आगे रहते हैं? क्या आप हर पल खुश रहने और औरों को खुश रखने के अवसर पैदा करना जानते हैं? अगर हां, यह आपकी सेहत के लिए तो अच्छा है ही, इससे सेक्सुअल लाइफ भी बेहतर होता है.
नए शोध से इस बात की तस्दीक हो गई है कि खुलकर हंसी-मजाक करना न केवल सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि इससे यौवन में भी भरपूर निखार आता है. जो लोग खुशमिजाज होते हैं, उनकी सेक्सुअल लाइफ औरों से बेहतर होती है.
महिलाओं पर भी यही फॉर्मूला लागू होता है. अगर कोई महिला हंसी-मजाक के मामलों में आगे रहती है, तो इससे उसके स्वस्थ यौन जीवन के साथ-साथ उसकी प्रजनन-क्षमता का भी पता चलता है.
स्टडी के मुताबिक, महिलाएं अपने होने वाले जीवनसाथी में सबसे अधिक समझदारी की तलाश करती हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर हास्य-विनोद ही आता है.
शोध पत्रिका 'अमेरिकन जर्नल ऑफ प्ले' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों की चाहती होती है कि उसकी जीवनसाथी खुशमिजाज हो. सुंदरता का स्थान इसके भी बाद आता है.