हर दंपति की यह चाहत होती है कि उसके वैवाहिक जीवन में हर रोज रस घुलता रहे और मिठास बढ़ती रहे. अफसोस की बात यह है कि कई लोगों की ऐसी चाहत पूरी नहीं हो पाती.
ऐसे में उन बातों का खयाल रखना बेहद जरूरी हो जाता है, जिससे आपके जीवनसाथी आपसे खुश रहें और प्यार ज्यादा प्रगाढ़ हो सके. जानिए कुछ ऐसे टिप्स...
1. अपने जीवनसाथी को अपने बराबर ही समझें और किसी भी स्थिति में कमतर समझने की भूल न करें. पार्टनर को बराबर का महत्व देना ही प्यार का मूल है.
2. ज्यादा अहम मसलों पर जीवनसाथी की बातों पर पूरी तरह से गौर फरमाएं. जहां तक संभव हो, साझा निर्णय ही लेने का प्रयास करें.
3. अपनी पसंद अपने साथी पर थोपने का प्रयास कतई न करें. हर किसी को अपनी पसंद-नापसंद का इजहार करने का पूरा हक मिलना चाहिए और एक-दूसरे को इसका खयाल रखना चाहिए.
4. आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा इंसान मिले, जो किसी न किसी तरह व्यस्त न हो. इन बातों के बावजूद व्यस्त से व्यस्त स्थिति में भी एक-दूसरे के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त निकालने का प्रयास करें.
5. जहां तक बन पड़े, तनावपूर्ण बातों से दूरी बनाए रखें. तनाव न केवल आपके दिमाग पर वार करता है, बल्कि शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचाता है. दूसरी ओर प्यार व उत्साह बढ़ाने वाली बातों का हर तरह से सकारात्मक असर होता है.
6. अंतरंग संबंध बनाते समय बाकी दुनिया की फिक्र ताक पर रख दें. इसे बिस्तर पर कभी न ले जाएं.
7. अगर संभव हो, तो कामक्रीड़ा को कुछ नए तरीके से अंजाम देने का प्रयास करें. एकरसता आपको बोरियत की ओर ढकेल सकती है.
इतना सब-कुछ समझने के बाद अब देर किस बात की...संकल्प लीजिए कि आप अपने जीवनसाथी को हर हाल में खुश रखने की कोशिश करेंगे और तनावपूर्ण संबंधों के दलदल की ओर कदम रखने की जहमत नहीं उठाएंगे.