scorecardresearch
 

बेडरूम में कितने अच्‍छे हैं आप? बताएगी यह एप्‍प

क्‍या कभी आपने सवाला किया है कि बिस्‍तर पर अंतरंग पलों के दौरान आपकी पर्फॉर्मेंस कैसी थी. नहीं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं और यकीन मानिए आपको इसका जवाब भी मिलेगा.

Advertisement
X

क्‍या कभी आपने सवाला किया है कि बिस्‍तर पर अंतरंग पलों के दौरान आपकी पर्फॉर्मेंस कैसी थी. नहीं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं और यकीन मानिए आपको इसका जवाब भी मिलेगा.

Advertisement

जी हां, अब स्‍प्रेडशीट्स नाम से आईफोन की एक नई एप्‍प आ गई है, जो आपको बताएगी कि बिस्‍तर पर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका की जरूरतों को पूरा कर पाए या नहीं.

यह एप्‍लीकेशन सेक्‍स के दौरान आपकी स्‍पीड, पार्टनर के साथ आपके तालमेल और उन हसीन पलों में आपकी आवाज के स्‍तर का पूरा हिसाब-किताब रखेगी.

इस एप्‍लीकेशन में कई और फीचर्स भी हैं जो आपको बताएंगे कि आपने कितनी बार अपने साथी के साथ सेक्‍स किया और आप कब-कब चरम सीमा पर पहुंचे. यही नहीं इस एप्‍प में एक प्‍वॉइंट सिस्‍टम भी है, जिसकी मदद से आप खुद को चुनौती दे सकते हैं यह साबित करने के लिए आप अपनी सेक्‍स लाइफ के प्रति कितने समर्पित हैं.

मसलन अगर आप सुबह-सवेरे सेक्‍स करते हैं तो आपको 10 अंक मिल सकते हैं, जबकि रविवार को आप 20 अंक भी कमा सकते हैं. इस एप्‍प की कीमत 2.99 अमेरिकी डॉलर है.

Advertisement

यह एप्‍प वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड नहीं करती है. यही नहीं आप निश्चिंत होकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं क्‍योंकि आपके फोन से जानकारी इंटरनेट पर लीक नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement