scorecardresearch
 

अंतरंग संबंधों के लिए पार्टनर को किस तरह कहें 'ना'

कई बार यह स्थिति महिलाओं को असमंजस में डाल देती है. उन्हें लगता है कि पार्टनर को अंतरंग संबंधों के लिए मना करने से उनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
X
वैवाहिक जीवन
वैवाहिक जीवन

कई बार यह स्थिति महिलाओं को असमंजस में डाल देती है. उन्हें लगता है कि पार्टनर को अंतरंग संबंधों के लिए मना करने से उनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे में वह न तो मना कर पाती हैं और न ही पार्टनर की बात को दिल से स्वीकार कर पाती हैं.

Advertisement

शारीरिक संबंध किसी भी रिश्ते के लिए बेहद अहम हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो ही जाती है जब आप इस मूड में नहीं होते. ऐसे में अगर आपको पार्टनर को न कहने का तरीका पता हो तो स्थिति संभालने में मुश्क‍िल नहीं होगी. आप इस बात से तो इंकार नहीं कर सकती हैं कि हर बात को सही तरीके से कहना आना चाहिए.

ऐसे में अगर आप चाहें तो इन बातों को आजमा कर परिस्थिति को संभाल सकती हैं. इससे आपके पार्टनर को बुरा भी नहीं लगेगा और आपकी बात भी रह जाएगी:

1. आप चाहें तो अपने पार्टनर से कह सकती हैं कि आप ऑफिस को लेकर बहुत तनाव में हैं. आपकी यह बात आपका पार्टनर समझ जाएगा.

2. मेरा पीरियड चल रहा है.

3. आप प्रीकॉशन्स नहीं होने की बात कह सकती हैं.

Advertisement

4. मुझे बहुत तेज नींद आ रही है.

5. मैंने आज ही वैक्सिंग कराई है और मुझे रैशेज हो गए हैं.

6. मेरा पेट खराब है और मुझे डायरिया हो गया है.

7. मेरे सिर में तेज दर्द है.

8. मुझे यूरीन इंफेक्शन हो गया है.

Advertisement
Advertisement