scorecardresearch
 

सेक्‍स आपको बनाता है और ज्‍यादा स्‍मार्ट

यह तो आप जानते ही हैं कि सेक्‍स से वजन घटाने से लेकर कई तरह के फायदे हैं. लेकिन क्‍या आप यह जानते हैं कि सेक्‍स से आप स्‍मार्ट भी बनते हैं. जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक सेक्‍स आपको स्‍मार्ट भी बनाता है.

Advertisement
X

यह तो आप जानते ही हैं कि सेक्‍स से वजन घटाने से लेकर कई तरह के फायदे हैं. लेकिन क्‍या आप यह जानते हैं कि सेक्‍स से आप स्‍मार्ट भी बनते हैं. जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक सेक्‍स आपको स्‍मार्ट भी बनाता है.

Advertisement

एक अध्‍ययन से पता चला है कि संसर्ग के बाद अधेड़ उम्र के चूहों के ब्रेन सेल में बढ़ोतरी देखी गई. मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बढ़ती ब्रेन पावर का श्रेय सेक्‍शुअल एक्टिविटी को दिया. हालांकि यह भी देखा गया कि जब उन्‍होंने संसर्ग बंद कर दिया तो दिमाग को जो फायदा मिल रहा था वह भी बंद हो गया.

इससे पहले पिछले साल जारी एक रिसर्च में कहा गया था कि सेक्‍स दिमाग के तनाव को दूर करता है. कम से कम चूहों के मामले में तो यह बिलकुल सही है. हालांकि सेक्‍स आपको स्‍मार्ट बनाता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ज्‍यादा सेक्‍स करने से आप ज्‍यादा स्‍मार्ट बनेंगे.

मनोवैज्ञानिक ट्रोसी शोर्स के मुताबिक ब्रेन सेल्‍स के विकास के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. उन्‍होंने कहा, 'आप कसरत और सेक्‍स से नए सेल्‍स बना सकते हैं. अगर आप मेंटल ट्रेनिंग करें तो आप प्रोड्यूस किए गए सेल्‍स को जिंदा रख सकते हैं. और अगर आप दोनों चीजें करते हैं तो इसका मतलब है कि आप ज्‍यादा सेल्‍स बना रहे हैं और उन्‍हें जिंदा भी रख रहे हैं'.

Live TV

Advertisement
Advertisement