scorecardresearch
 

सिर्फ दिल से ही नहीं, 'जिस्‍म' से भी बने रहिए जवान

हर कोई यह चाहता है कि वह हमेशा जवान ही बना रहे और यौवनावस्‍था के मजे ले, भले ही प्रकृति इस बात की इजाजत किसी को नहीं देती है.

Advertisement
X
30

हर कोई यह चाहता है कि वह हमेशा जवान ही बना रहे और यौवनावस्‍था के मजे ले, भले ही प्रकृति इस बात की इजाजत किसी को नहीं देती है.

Advertisement

बुढ़ापे को मात दे सकेगा इंसान
दूसरी ओर वैज्ञानिक भी हमेशा से इस प्रयास में जुटे रहे हैं कि आखिर किस तरह यौवन को ज्‍यादा समय तक बरकरार रखा जा सकता है. अब वैज्ञानिक एक ऐसी दवाई विकसित करने की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से इंसान बुढ़ापे को मात दे सकेगा. एक अध्ययन में इस उपाय का पता चला है कि मांसपेशियों को कैसे ताकतवर बनाया रखा जा सकता है.

मांसपेशियों को मिलेगी ज्‍यादा मजबूती
शोधकर्ताओं ने पाया कि मांसपेशियों के भीतर कुछ ऐसी स्टेम कोशिकाएं होती हैं, जो चोट को ठीक करने में सहायक होती हैं और यही मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने का रास्ता भी बताएंगी.

बुढापे की होगी रोकथाम
यह अध्ययन एक चूहे पर किया गया है. इसमें पाया गया कि उम्र के साथ ये स्टेम कोशिकाएं कम होने लगती हैं. यही वजह है कि मांसपेशियां मजबूत नहीं रह पातीं और इंसान बूढ़ा हो जाता है.

Advertisement
Advertisement