बॉलीवुड फिल्मों में लड़की को इंप्रेस करने के दर्जनों तरीके दिखाए जाते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर लड़के अक्सर उन्हें रियल लाइफ में भी अपनाने की कोशिश करते हैं. पर रील लाइफ और रीयल लाइफ दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.
पर्दे पर जो कुछ आसानी से हो जाता है, उसे असलियत में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खासतौर पर अगर आप किसी भारतीय लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बात जहन में बिठा लें कि ये एक बहुत मुश्किल काम है.
भारतीय लड़कियों को इंप्रेस करना सबसे मुश्किल होता है लेकिन इन उपायों से आप भारतीय लड़की को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं:
1. भारतीय लड़कियों को वे लड़के बहुत इंप्रेस करते हैं जो टेक्नो-फ्रेंडली होते हैं. लड़कियां इससे उनके स्मार्ट होने का अंदाजा लगाती हैं. उन्हें लगता है कि अगर सामने वाला लड़का टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ है तो वो समय के साथ चलने वालों में से है. वो पिछड़ा हुआ नहीं है. कम शब्दों में कहें तो भारतीय लड़कियों को 'गीक' किस्म के लड़के बहुत भाते हैं. खासतौर पर वे जो उनकी ढेरों फरमाइशों को बिना कहीं गए ऑनलाइन ही पूरा कर दें.
2. आपको शायद यकीन न हो लेकिन भरतीय लड़कियां लड़के में हर एक चीज नोटिस करती हैं. वे लड़के के ड्रेसिंग सेंस से भी उन्हें जज करती हैं. आपके कपड़े कैसे हैं, आपने जूते किस तरह के पहन रखे हैं और आपने एक्सेसरीज किस तरह की पहन रखी है वो सबकुछ नोटिस करती हैं. वो जूतों पर भी पूरा ध्यान देती हैं. अगर आपने फॉर्मल के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं तो आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है और अगर आप कैजुअल फ्लिप-फ्लॉप पहनकर गए हैं तो अपने नाखून साफ करना न भूलें.
3. अगर आप शब्दों के जादूगर हैं तो ये आपके लिए फायदे की बात हो सकती है. पर ऐसा भी नहीं है कि लड़की से मिलते ही आप उसे भारी-भारी शब्दों का डोज़ देने लगें लेकिन अगर आप सहज शब्दों में अपनी बात कह सकते हैं तो ये आपके लिए प्लस प्वॉइंट हो सकता है.
4. अगर आप फिजिकली फिट हैं और आपकी पर्सनैलिटी अटरैक्टिव है तो लड़किया जल्दी इंप्रेस होती हैं. लड़कियों को सुबह के वक्त दौड़ लगाने वाले लड़के खास तौर पर भाते हैं. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका शरीर बॉडी-बिल्डर के जैसा हो, लड़कियों को बॉडी-बिल्डर से ज्यादा फिट लड़के सुहाते हैं.
5. लड़की को ये एहसास कराना बहुत जरूरी है कि आप उसे बहुत अधिक पसंद करते हैं. इसके लिए आप उसका हाथ थामकर भी ये भरोसा दिला सकते हैं. हाथ पर चूमकर भी प्यार का इजहार किया जा सकता है. लड़कियां अपने लिए शारीरिक रूप से फिट, दिमाग से स्मार्ट और प्यार करने वाला लड़का चाहती हैं. अगर आपमें ये सभी गुण है तो उन्हें सही तरीके से पेश करके आप लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं.