scorecardresearch
 

पहली मुलाकात में करें ये बातें, 'वो' हो जाएंगी इंप्रेस!

लड़की के प्रोफेशन के बारे में जरूर पूछें. सभी को अपने काम के बारे में बात करना अच्छा लगता है. चाहे वह काम की बुराई ही क्यों ना करें. इसके अलावा ये सवाल आपके लिए उनके साथ लम्बी बातचीत का रास्ता खोल देता है और चुप्पी नहीं रहती.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जब हम किसी लड़की से पहली बार मिलते हैं तो मन में कई तरह के सवाल उठते हैं. अक्सर होता है कि आप दोनों पहले कई दिनों तक चैटिंग करते हैं उसके बाद मिलते हैं. मिलने पर समझ नहीं आता कि किस तरह से बात करें और क्या-क्या सवाल करें. डर भी लगता है कि कहीं कुछ गलत ना पूछ बैठें. आइए जानते हैं वो सारी बातें जो आपको पहली डेट पर अपनी पार्टनर से पूछनी चाहिए.

1. लड़की के प्रोफेशन के बारे में जरूर पूछें. सभी को अपने काम के बारे में बात करना अच्छा लगता है. चाहे वह काम की बुराई ही क्यों ना करें. इसके अलावा ये सवाल आपके लिए उनके साथ लम्बी बातचीत का रास्ता खोल देता है और चुप्पी नहीं रहती.

2. इसके बाद आप उसके वीकेंड्स प्लान के बारे में भी सवाल पूछ सकते हैं. इससे लड़की की पसंद और उसके स्वभाव के बारे में भी पता चलता है. आगे की प्लानिंग भी आप उसी के हिसाब से कर सकते हैं.

Advertisement

बच्चे को गोरा बनाने के लिए पत्थर से रगड़ती थी महिला

3. लड़कियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड के बारे में भी बात करना अच्छा लगता है. कहते हैं कि अगर आप किसी इंसान को समझना चाहते हैं तो उसके दोस्तों के बारे में जानें. आपको पता चल जाएगा.

4. अगर आप कुछ प्रयोगात्मक सवाल पूछना चाहते हैं तो उनसे पूछ सकते हैं कि अगर उन्हें 10 लाख रुपये दे दिए जाएं तो वे उस पैसे का किस तरह उपयोग करेंगी. इससे पार्टनर की रचनात्मकता का एहसास भी आपको होगा.

5. अगर बातचीत बोरिंग हो रही हो तो इसमें हंसी का तड़का लगाएं. उनसे पूछें कि उनके जीवन में अब तक की सबसे मजेदार बात क्या रही. अपने बारे में भी बताएं. हंसमुख बने रहें.

'मैं आज भी अपनी गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखता हूं'

6. डेट पर आई लड़की का मतलब ये नहीं होता कि वो आपकी हो गई. आपसे बातचीत उन्हें अच्छी लगी है इसलिए वो आपसे मिलने आई हैं. इसका ख्याल रखें और उनकी तारीफ करते रहें. चतुराई से उनके पहनावे और मेकअप पर नजर डालें और भरपूर तारीफ करें. जाते-जाते फिर कब मिल रहे हैं ये भी पूछना ना भूलें.

Advertisement
Advertisement