scorecardresearch
 

...ताकि आपके घर में बना रहे प्‍यार

बचपन में टूटी चूडियों के टुकडों को अपनों की हथेली पर तोडकर प्‍यार का पता लगाते थे. प्‍यार का महत्व आज भी है और इस ना मापी जा सकने वाली चीज को मापने की जिज्ञासा भी. बस, तरीके बदल गए हैं. अब चूडियों से नहीं, इंटरनेट के जरिए ‘लव मीटर’ से प्‍यार मापा जाता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बचपन में टूटी चूड़ियों के टुकड़ों को अपनों की हथेली पर तोड़कर प्‍यार का पता लगाते थे. प्‍यार का महत्व आज भी है और इस ना मापी जा सकने वाली चीज को मापने की जिज्ञासा भी. बस, तरीके बदल गए हैं. अब चूड़ियों से नहीं, इंटरनेट के जरिए ‘लव मीटर’ से प्‍यार मापा जाता है.

Advertisement

तरीका जो भी हो, यह दर्शाता है कि जीवन में रिश्तों की अहमियत कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी. रिश्तों में मिठास होती है तो जीवन में खुशियां अपने आप आ जाती हैं, लेकिन रिश्तों में ही कड़वाहट हो तो सारे सुख-साधन व्यर्थ और जीवन नीरस लगने लगता है. रिश्तों  की मिठास हमें नई ऊर्जा से भर देती है. यह ऊर्जा आत्मविश्वास बनकर हमारे व्यक्तित्व में झलकती है तो सफलता बनकर करियर में.

रिश्तों के दुरुस्त रहने के लिए जितना हमारे व्यवक्तिगत गुण और संस्कार महत्व रखते हैं, उतना ही महत्व‍ रखता है हमारा भाग्य और हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद अदृश्य ऊर्जाशक्ति. भाग्य का फेवर लेने के लिए हम पंडित-ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाते हैं तो कभी जल तर्पण और दीप दान जैसे उपाय करते हैं.

Advertisement

बावजूद इस सबके अगर हमारे आसपास का वातावरण नकारात्मक ऊर्जा से ग्रस्त है तो वह रिश्तों की मिठास निगल जाता है. वही रिश्ते जो हमें जान से प्यारे हैं जानी दुश्मन लगने लगते हैं. प्रेमिका से विछोह या फिर आपकी लव स्टोरी में किसी तीसरे की एंट्री. यही नहीं यह नकारात्मक ऊर्जा बच्चों का मां-बाप से अलगाव कर देती है. छोटे दिल से दूर हो जाते हैं तो बड़े आंखों में चुभने लगते हैं.

अपने आसपास की ऊर्जा को सकारात्मवक रखने में वास्तु और फेंग्शुई हमारी मदद करते हैं. यही वजह है कि जो लोग रिश्तों की अहमियत समझते हैं, वे वास्तु और फेंग्शुई को तरजीह देते हैं. आइए, जानते हैं वास्तु और फेंग्शुई के वे उपाय जो ऊर्जा के प्रवाह को सकारात्मक रखकर रिश्तों में गर्माहट बरकरार रखते हैं.

• परिवार में प्रेम बरकरार रखने के लिए परिवार के मुखिया को उचित सम्मान दिया जाना आवश्यक है. ध्यान रखें कि परिवार के मुखिया का कमरा दक्षिण-पश्चिम में हो. इससे परिवार के बाकी सदस्य उनके कहे अनुसार कार्य करेंगे.
• दक्षिण-पश्चिम में बच्चों का बेडरूम बनाने से बचना चाहिए. दक्षिण-पश्चिम में बच्चों का बेडरूम होने से वे बडों की अवज्ञा करने लगते हैं और आशा करते हैं कि उनके मत को सर्वापरि रखा जाए.
• दंपती के बीच प्रेम बना रहे इसके लिए बेड को कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें.
• बेड रूम चौकोर या आयताकार हो तो पति-पत्नी के संबंध प्रेमपूर्ण रहते हैं और मनमुटाव स्थायी नहीं हो पाता.
• दंपती को चाहिए कि वे घर के दक्षिण-पूर्व में शयन न करें. दक्षिण-पूर्व में शयन करना उनके बीच कलह पैदा कर सकता है.
• कोशिश करें कि मेटल के बेड के स्थान पर लकडी के बेड का इस्तेमाल करें.
• बेडरूम की दीवारों पर हल्के रंगों जैसे हरा, हल्का नीला, गुलाबी, क्रीम आदि इस्तेमाल करें, लेकिन लाल रंग करने से परहेज करें.
• घर में तिजोरी या पैसा उत्तर या पूर्व दिशा में होनी चाहिए. इससे आपका अर्जित किया हुआ धन व्यर्थ के कार्यों में खर्च नहीं होगा. जीवन में पैसे के महत्व को नकारा नहीं जा सकता. बहुत से घरों में पैसे की तंगी ही आपसी मन-मुटाव का कारण बन जाती है.
• घर में प्रेम बनाए रखने के लिए लिविंग रूम में परिवार के सदस्यों के कुछ खुशनुमा लम्हों के फोटोग्राफ अवश्य लगाएं.
• टेलिवीजन को बेडरूम में रखने का चलन ज्यादातर घरों में आम है. फेंग्शुई कहता है कि बेडरूम में टेलीविजन रोमांस को निगल जाता है. बेहतर है कि टेलीविजन को बेडरूम में स्थान न दें.
• फेंग्शुई गैजेट्स फिश और ड्रेगन प्यार और सफलता का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. ये दोनों ही चीजें एक संतुलित और संगठित परिवार के लिए आवश्यक हैं. लिहाजा इन दोनों गैजेट्स का उपयोग करें. इनका उपयोग कहां और कैसे आपको बेहतरीन परिणाम दे सकता है, यह विशेषज्ञ आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपको सुझा सकते हैं.
• फेंग्शुई के कुछ और ऐसे गैजेट्स हैं जो आपके जीवन में प्रेम की गर्माहट बनाए रखने में कारगर साबित होते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत गैजेट है मेंडरियन डक. मेंडेरियन डक का जोडा अपने बेडरूम में स्थापित करें. लेकिन ध्यान रखें कि इन्हें एक-दूसरे के साथ-साथ रखना चाहिए, न कि आमने-सामने.
• परिवार में संतुलन और सौभाग्य प्रेम की वृद्धि करता है. फेंग्शुई माइस्टिक नॉट इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है. अपने परिवार को आदर्श परिवार बनाना चाहते हैं तो इस गैजेट को घर में अवश्य स्थान दें.

Advertisement
Advertisement