scorecardresearch
 

बिना बोले कैसे करें इजहार-ए-मुहब्बत

आपके दिल ही दिल में किसी को चाहते हैं, लेकिन आप उससे यह बात कह नहीं पा रहे हैं. दिल की बात अधरों तक नहीं आती, कहीं अधर में ही रह जाती है. ऐसे में बिना कुछ बोले अपने जज्‍बातों को कैसे बयां करें, यह एक मुश्किल सवाल है. लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं, हम आपको बता रहे हैं इजहार-ए-मुहब्बत के कुछ आसान तरीके:

Advertisement
X

आपके दिल ही दिल में किसी को चाहते हैं, लेकिन आप उससे यह बात कह नहीं पा रहे हैं. दिल की बात अधरों तक नहीं आती, कहीं अधर में ही रह जाती है. ऐसे में बिना कुछ बोले अपने जज्‍बातों को कैसे बयां करें, यह एक मुश्किल सवाल है. लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं, हम आपको बता रहे हैं इजहार-ए-मुहब्बत के कुछ आसान तरीके:

Advertisement

फूलों की महक से कहें दिल की बात
आपका दिल इस बात की गवाही दे चुका है कि आपको उससे प्यार है, तो फिर शरमाना कैसा. अब इजहार करने में कोई कसर न छोड़ें. क्यों न अपनी 'उस खास' को गुलदस्ता दिया जाए. अगर गुलदस्ता लाल गुलाबों का हो, तो कहना ही क्या. लाल गुलाब यूं ही मुहब्बत का पैगाम माने जाते हैं. इसके साथ अगर एक 'नोट' लगा हो, तो बात सोने पर सुहागा वाली हो जाएगी. इस नोट पर आप अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं.

शमा की लौ में मुहब्बए की रोशनी
क्यों न अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैंडल लाइट डिनर किया जाए. अपनी बात कहने का इससे रुमानी अंदाज और माहौल शायद ही कोई दूसरा हो. क्यों न किसी रेस्‍टोरेंट या घर पर ही उसी की पसंद का कोई खाना खाते हुए वक्त बिताया जाए. अपने दिल की बात को जाहिर करने में यह माहौल मुफीद रहेगा. और हो सकता है कि वो खुद ही मोमबत्ती की हिलती लौ में आपकी आंखों से आपके दिल का हाल जान ले.

तोहफा कह देगा दिल की बात
मुहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, तो तोहफ़े से अच्‍छा और कुछ नहीं. कहते हैं गिफ्ट पल में वो बात कह जाते हैं, जिन्हें कहने में जुबां को बरसों लग जाते हैं. अपने साथी को ऐसा उपहार दीजिए, जो उनकी पसंद का तो हो ही, लेकिन साथ ही आपके दिल में छिपी भावनाओं को भी जाहिर कर दे. गिफ्ट की पैकिंग भी काफी मायने रखती है. इससे उत्सुसकता तो बनती ही है, साथ ही यह आपकी संजीदगी भी दिखाता है.

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ के...
यूं तो खत लिखने का चलन अब जरा पुराना हो चला है, लेकिन आप इसे एक बार जरूर आजमा कर देखें. कई बार कागज पर जज्‍बातों को उतार पाना लबों पर लाने के मुक़ाबले आसान होता है. बहुत ज्‍यादा मत सोचिए. बस, अपने दिल से बहने वाली 'प्रेम सरिता' को रोशनी बनाइए और कलम के जरिये उतार दीजिए कागज पर. यह मत सोचिए कि कैसा लिखा जा रहा है, बस यह याद रखिए क्या लिखा जा रहा है. याद रखिए आशिक से बड़ा शायर और कोई नहीं. यह तरीका सबसे आसान है और आपका यह अंदाज उन्हें बहुत पसंद भी आएगा.

Advertisement
Advertisement