जरूरी नहीं कि आपका जो पहला रिश्ता हो वह अपने अंजाम तक पहुंच पाए या वह आपके लिए एकदम सही हो. जब आप इस रिश्ते से निकलकर आगे बढ़ते हैं तो पीछे आपका एक पास्ट छूट जाता है. ऐसे राज कोई बाहर नहीं लाना चाहता.
लेकिन आपके पार्टनर को यह बात कहीं और से या किसी और से पता चले, इससे बेहतर यही होगा कि आप खुद ही उन्हें सब कुछ सच-सच बता दें. वैसे भी झूठ की बुनियाद पर खड़ा कोई भी रिश्ता बहुत दिन तक टिक नहीं सकता है.
पर यह बात गंभीर है. ऐसे में आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि इसे बताने का तरीका सही हो. सही बात को गलत तरीके से कहने पर बात बनने की बजाय बिगड़ जाती है. आप चाहें तो ये कुछ तरीके आजमा सकते हैं :
1. पहली मुलाकात में भूलकर भी ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं करें. ऐसा करना गलत साबित हो सकता है. अपने रिश्ते को थोड़ा गहरा होने दीजिए , एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ने दीजिए. उसके बाद ही इस बात का जिक्र करें.
2. अपने कॉलेज के दिनों का जिक्र करते हुए और अपने दोस्तों की कहानियां सुनाते-सुनाते भी आप अपने पार्टनर को अपने एक्स के बारे में बता सकते हैं.
3. अगर आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहे हैं और फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जा रहा है तो भी आप अपनी बात रख सकते हैं. इससे आपके पास रेफरेंस देने का साधन रहेगा.
4. इस बात को बताने से पहले अपने पार्टनर का मूड जरूर देख लें . ऐसा न हो कि वो पहले से ही किसी बात को लेकर परेशान और तनाव में हों और आपकी बात सुनने के बाद उसे समझ ही न पाए.
5.आप चाहें तो किसी कागज पर ये सारी बातें अच्छे अंदाज से लिखकर भी अपने पार्टनर को अपने इस राज के बारे में बता सकते हैं.
तरीका चाहे जो भी हो, पर आपको अपनी बात इस तरह से करनी चाहिए जिससे यह लगे कि वो आपका अतीत था और वर्तमान में आप इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं.