scorecardresearch
 

वर्जिनिटी की बात पर पत्नी ने पति को ऐसा जवाब दिया कि...

क्या आपकी शादी होने वाली है...? क्या औरों की तरह आपने भी उस लड़की के चाल-चरित्र का पोस्टमार्टम कर लिया है? क्या आपको भी उसकी वर्जिनिटी पर शक है? अगर आपके मन में भी ये बातें चल रही हैं तो एकबार ये वीडियो जरूर देख लीजिए...

Advertisement
X
रिलेशनशि‍प
रिलेशनशि‍प

Advertisement

शायद आप भी इस बात से सहमत होंगे कि शादी के मामले में हमारे देश में अब भी दोहरा चरित्र ही अपनाया जाता है. लड़के के घरवाले अपने बेटे के लिए एक ऐसी लड़की चाहते हैं जो सर्वगुण संपन्न हो. जो पढ़ी-लिखी तो हो लेकिन उसका कोई लड़का दोस्त न हो. उन्हें लड़की के चरित्र का प्रमाण तो चाहिए होता है लेकिन अपने लड़के के सैकड़ों अफेयर्स पर उनका कभी ध्यान नहीं जाता.

आज भी शादी से लोग शादी से पहले लड़की चाल-ढाल के बारे में पास-पड़ोस, दोस्त-रिश्तेदार से पता करते हैं. वर्जिनिटी, अफेयर और प्रेम संबंधों को लेकर वीडियो चैनल यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. जिसमें एक जोड़े के बीच वर्जिनिटी को लेकर बहस होती है. वीडियो में बहुत सी ऐसी बातें कही गई हैं जिसे हम समझते तो हैं लेकिन कह नहीं पाते...

Advertisement

हो सकता है ये वीडियो इस मुद्दे पर आपके सोचने के नजरिए को बदल दे...


Advertisement
Advertisement