scorecardresearch
 

घरेलू काम से बचने के लिए पति बनाते हैं ये बहाने

ज्यादातर मर्द घर का काम देखते ही भाग खड़े होते हैं. कई तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें अगर घर का काम करने को कह दिया जाता है तो उनका चेहरा उतर जाता है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ज्यादातर मर्द घर का काम देखते ही भाग खड़े होते हैं. कई तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें अगर घर का काम करने को कह दिया जाता है तो उनका चेहरा उतर जाता है.

Advertisement

हालांकि ऐसा हर मर्द के साथ नहीं होता है लेकिन सच्चाई यही है कि ज्यादातर मर्दों को घर का काम करना पसंद नहीं होता है. कई बार पति और पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हो जाता है. ज्यादातर पतियों के बहाने एक जैसे ही होते हैं. क्या आपको पता है कि ये बहाने क्या होते हैं:

1. अरे! कहां है गंदगी? मुझे तो कोई गंदगी नजर ही नहीं आ रही है. सबकुछ साफ तो है.

2. मैं अभी आया, मेरे बॉस का फोन आ रहा है.

3. तुमने मुझे ये काम करने के लिए कब कहा था?

4. मैं वाकई ये काम करना चाहता था लेकिन मुझे झाडू ही नहीं मिला.

5. तुम कामवाली बाई को ये सबकुछ करने के लिए क्यों नहीं कहती हो? इन्हीं सबका तो पैसा लेती है वो.

Advertisement

6. मैंने इसीलिए अपने सारे कपड़े समेटकर बाल्टी में डाल दिए हैं ताकि सफाई में आसानी रहे.

7. हर सप्ताह फ्र‍िज साफ करने की क्या जरूरत है?

8. घर तो बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. आओ मेरे साथ बैठकर मैच देखो.

9. लगता है मेरा पेट फिर से खराब हो गया है.

10. मुझे लगता है कि तुम ये काम मुझसे बेहतर तरीके से कर सकती हो.

11. मुझे मेरा घर ऐसे ही अच्छा लगता है. कम से कम ये तो पता चलता है कि कोई यहां रहता है.

12. चलो, मैं ये भी कर दूंगा पर अंतिम बार. इसके बाद मुझे ये काम करने के लिए मत कहना.

13. आखिर क्या चाहती हो तुम? क्या मैं एक दिन भी आराम नहीं कर सकता?

Advertisement
Advertisement