सेक्स संबंध हर रोज बनाना ठीक रहता है या गैप देकर, इस सवाल का कोई ठोस जवाब खोजना मुश्किल काम है. दरअसल, यह व्यक्तिगत रुचि का मामला है. हर जोड़ा अपने हिसाब से तय करता है कि वह कितने अंतराल पर सेक्स संबंध बनाता है.
वैसे कुछ लोग हर रोज सेक्सुअल रिलेशन बनाना पसंद करते हैं. कुछ सप्ताह में दो बार, तो कुछ इससे ज्यादा बार काम-क्रीड़ा करते हैं. इस लिहाज से देखें, तो हर शहर का अपना ही मन-मिजाज है.
इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2013 से एक रोचक तथ्य सामने आया है कि हर रोज सेक्स संबंध बनाने के मामले में हैदराबाद के लोग देश में टॉप पर है. यहां ऐसे लोगों का आंकड़ा करीब 35 फीसदी है. इस श्रेणी में चंडीगढ़ (30 फीसदी) दूसरे नंबर पर और कोच्चि (28.5 फीसदी) तीसरे नंबर पर है.
इस सर्वे में और भी कई तथ्य सामने आए हैं. इसमें बताया गया है कि शहरी लोगों में जिनकी आदमनी ज्यादा रही, उन सबों ने जीवन में सेक्स को ज्यादा तरजीह देने की बात कही. इससे यह समझा जा सकता है अगर व्यक्ति अपनी आमदनी से संतुष्ट है और उसके सामने आर्थिक तंगी नहीं है, तो वह सेक्सुअल रिलेशन में ज्यादा दिलचस्पी लेता है.
इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2013 पर विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .