scorecardresearch
 

जब पार्टनर करने लगे इग्‍नोर, तो ये कीजिए जनाब...

पार्टनर इग्नोर करने लगे और इसकी वजह भी समझ न आए तो कुछ ऐसा आजमाएं. बिगड़ी बात बन जाएगी. आइये जानते हैं कैसे...

Advertisement
X
जब पार्टनर करने लगे इग्नोर
जब पार्टनर करने लगे इग्नोर

Advertisement

हर रिश्ते में अनबन होती है. कभी खुशी कभी गम हर रिलेशनशिप के हिस्से में आता ही है. पर आपका पार्टनर आपको इन दिनों इग्नोर करने लगा है. आपकी बातों पर ज्यादा गौर नहीं करता, आपसे बातें छुपाता है या आपसे बहुत कम बात करता है. अगर ऐसा है तो यह आपके रिश्ते के लिए अलार्म है. आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अपने रिश्ते को संवारने की जरूरत है. यहां कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनसे आपके रिश्ते और जिंदगी दोनों संवर जाएंगे.

बोले चाहे न बोले पर ज्यादातर लड़कियों के मन में चलती हैं ये 10 बातें

बातचीत करने की कोशिश करें
बातचीत करने से हर मुश्क‍िल का हल निकल सकता है. इसलिए अगर आपके साथी ने बातचीत कम कर दी है तो आप कदम आगे बढ़ाते हुए प्यार से बात करें. उस पर भरोसा दिखाएं. क्योंकि रिश्ते की मजबूती भरोसे और प्यार पर ही टीकी होती है. ये बात आपको समझनी होगी कि आप दोनों के बीच कभी कम्यूनिकेशन गैप न आए. कॉल करें या चैट पर बात करें. बातों-बातों में अपने साथी के लिए अपना प्यार जाहिर करें. उन्हें जताएं कि आपको उनकी फिक्र है.

Advertisement

चमचमाते दांत बताते हैं आपकी सेक्स लाइफ के राज...

कारण तलाशें
साथी अगर इग्नोर कर रहा है तो उसके पीछे कोई तो कारण होगा. वो कारण जानने की कोशिश करें. लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि आप दोनों के बीच शक को घर न करने दें. क्योंकि इससे कड़वाहट और बढ़ेगी. पार्टनर पर भरोसा करें और दिखाएं भी. इससे वो आपके साथ ज्यादा सहज रहेगा.

'डियर जिंदगी' से सीखें ब्रेकअप के बाद लाइफ मैनेज करने के 5 तरीके

हर रिश्ते में स्पेस जरूरी
माना कि आप दोनों का रिश्ता पति-पत्नी का है और एक दूसरे की हर छोटी-बड़ी बातों में दखल भी रहता है. पर कोई भी रिश्ता हेल्दी तभी बनता है, जब उसमें पार्टनर्स एक दूजे को स्पेस दें. अगर आपका साथी कुछ देर किसी बात नहीं करना चाहता तो उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश न करें. इससे उसकी खीझ बढ़ेगी. उस वक्त बहस करने से स्थ‍ितियां और बिगड़ सकती हैं.

इन 6 बातों को उसमें देखें तो तुरंत शादी से मना कर देें...

नतीजे पर तुरंत न पहुंचें
रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं. इसलिए हड़बड़ी में किसी नतीजे पर न पहुंचें. सब्र रखें और परिस्थ‍ितियों को समझने की कोशिश करें.

 

Advertisement
Advertisement