scorecardresearch
 

पत्नी की ज्यादा सैलरी बना सकती है पति को बेवफा...

कामकाजी महिलाओं को अपने पति पर पूरा ध्यान देना चाहिए. एक शोध में यह बात सामने आई है कि ऐसे शादीशुदा पुरुष अपनी पाटर्नर को धोखा देने में माहिर होते हैं...

Advertisement
X
ज्यादा कमाने वाली पत्नी से तालमेल नहीं बैठा पाते पुरुष
ज्यादा कमाने वाली पत्नी से तालमेल नहीं बैठा पाते पुरुष

Advertisement

एक नई स्टडी में यह सामने आया है कि वर्किंग वि‍मेन को अपने पतियों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि उनके पति उनके साथ बेवफाई कर सकते हैं. अध्ययन में कारण सामने आया कि वे ऐसा अपनी पत्नियों को मानसिक प्रताडऩा देने के लिए करते हैं. बेवफाई के चलते पुरुषों के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ने का खतरा हो जाता है जो प्राथमिक तौर पर अपने परिवार के लिए कमाऊ सदस्‍य नहीं होते हैं.

एक साल के अंदर इस बात की संभावना करीब पांच फीसदी होती है, जब अपने पति पर आर्थिक रूप से निर्भर कोई महिला बेवफाई करे. जबकि अपनी पत्नियों पर आर्थिक रूप से निर्भर पुरुषों के विवाहेत्तर संबंध की संभावना करीब 15 फीसदी हो सकती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि पत्नी के ज्यादा कमाने के कारण वे उनसे दूरी बनाते हैं और उन्हें सताने के चक्कर में बेवफाई का रास्ता चुन लेते हैं.

Advertisement

अपनी पत्नियों पर आर्थिक रूप से पूरी तरह निर्भर रहने वाले पुरुषों में धोखा देने की संभावना ज्‍यादा देखी गई है. जब कोई पुरुष घर की आमदनी में 70 फीसदी का योगदान देता है, उसके धोखा देने की संभावना कम हो जाती है. यह अध्‍ययन अमेरिकन सोश‍ियोलॉजिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया.

Advertisement
Advertisement