शादी-शुदा जीवन को सफल बनाने के लिए प्यार के साथ ही सम्मान और समझ बेहद जरूरी होती है. ज्यादातर जोड़ों के बीच समय के साथ इन चीजों का तालमेल बनने लगता है लेकिन कई जोड़ों के बीच इस तालमेल और संतुलन के ना बन पाने के कारण रिश्ते में आए दिन मनमुटाव होता रहता है जो आगे चलकर खटास बन जाता है. बात तब और बढ़ जाती है जब वैवाहिक जोड़े अपने बीच की खटास और गलतफहमी को दूर नहीं करते हैं या चाहकर भी कर नहीं पाते हैं. ऐसे में रिश्तों के बीच की खटास खाई बनने लगती है जिसे अगर जल्द से जल्द खत्म ना किया जाए तो रिश्ते में खटास बढ़ने लगती है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ तीन चीजें बता रहे हैं जो हर शादी-शुदा कपल को अपने जीवन में अपना लेनी चाहिए.
1. प्यार और सराहना करें
पति और पत्नी को हमेशा एक-दूसरे से प्यार का इजहार करना चाहिए और साथ ही एक-दूसरे की सराहना भी करनी चाहिए. ऐसी चीजें जिनसे आपका साथी खुशी महसूस करता है, उन्हें अपने अपने शादी-शुदा जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. आप अपनी शादी के शुरुआती दिनों के दिनों के बारे में सोचें कि आपके बीच वो कौन सी बातें और चीजें थीं जो आपको एक-दूसरे के करीब लेकर आई थीं.
उन्हें दोबारा अपने जीवन में ढालें. उदारण के लिए एक-साथ बैठकर भोजन करना, दूर होने पर एक-दूसरे को मैसेज या कॉल करके हाल-चाल लेना और एक-दूसरे के साथ समय बिताना. आप उन पुरानी आदतों को अपनाकर अपने रिश्ते को फिर से मिठास से भर सकते हैं.
2. रिश्ते में अहंकार ना आने दें
पति-पत्नी का रिश्ता जीवनभर का होता है, उन्हें हमेशा एक-साथ रहना है इसलिए किसी भी विवाद की स्थिति में अपने पार्टनर के सामने में झुकने में हिचक ना करें. अपने रिश्ते में अहंकार ना आने दें. हमेशा अपनी बात पर अड़े रहना और दूसरों को नहीं सुनना ना केवल निजी बल्कि पेशेवर जिंदगी में भी हानिकारक हो सकता है. यह अहंकार की निशानी है. इसलिए चाहें पति हो या पत्नी, इस आदतों को छोड़कर रिश्ते में प्यार बढ़ाने का प्रयास करें.
3. रिश्ते में सम्मान है बेहद जरूरी
जीवनसाथी के प्रति प्यार से ज्यादा सम्मान जरूरी है. हर रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है जब आपके पार्टनर को आपके व्यवहार या मुंह से निकली हुई किसी बात से शर्मिंदगी महसूस हो सकती है इसलिए मनमुटाव की स्थिति में भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखें. ऐसा करने से रिश्ते में मजबूती बनी रहती है. आपका सम्मानपूर्वक व्यवहार आपके बीच के रिश्ते में खाई को बढ़ने नहीं देता है.