हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि उसकी गर्लफ्रेंड ऐसी हो जिसे दुनिया देखती रह जाए. जिसके साथ चलकर वह आउट ऑफ द वर्ल्ड महसूस करे. पर कई बार इस तरह के रिलेशिनशिप में कई दिक्कतें भी आती हैं.
डॉमिनेटिंग- ऐसा कहा जाता है कि अक्सर उम्र में बड़ी गर्लफ्रेंड डॉमिनेटिंग होती हैं. वे अपनी हर बात मनवाना चाहती है. या तो उनकी बात मानिए या नाराजगी सहिए. कई बार तो वह अापकी लाइफ के फैसले भी करने लग जाती है. जिससे लड़कों को टेंशन होती है.
चार्मिंग फैक्टर - डॉमिनेटिंग होने से चार्मिंग फैक्टर खत्म हो जाता है. प्यार में वह मिठास नहीं रहती.लड़की का चार्मिंग फैक्टर खत्म होते ही आपका उसके साथ बंधे रहना मुश्किल होता है.
इगो पर बात- अगर कोई आपको कंट्रोल करने की कोशिश करे तो इगो पर बात आती है. लड़के अक्सर कई बार इगो पर बातें लेते हैं और फिर अनबन होती है.
जब प्यार दे दूसरा मौका तो क्या करें...
चोरी पकड़ी जाती है- उम्र में अगर लड़की बड़ी है तो वो आपकी गलती, झूठ या फ्लर्ट को एक नजर में ही पहचान जाती है क्योंकि वह अभी उस उम्र से गुजरी है. उससे झूठ बोलना लगभग नामुमकिन है. आपकी हर हरकत पर उसकी नजर होती है.
अनुशासन में रहिए- ऐसी लड़कियां अपने ब्वायफ्रेंड को अनुशासन में रखती हैं, वे चाहती हैं कि लड़के सभी काम समय से करें, उनसे उनकी उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं, जिन्हें पूरा करना कई बार मुश्किल हो जाता है.